Site icon Navpradesh

बारिश ने किया पूरे शहर को लाकडाउन, प्रदेश में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी, सीएम ने दिए निर्देश

Saturday night, Sunday, Heavy rain all over, weather department, Warning,

barish

-शनिवार रात से लगातार हो रही है बरसात

रायपुर/नवप्रदेश । शनिवार रात (Saturday night) से लेकर रविवार(Sunday) को भी जोरदार बारिश पूरे प्रदेश (Heavy rain all over) में रूक-रूक कर हो रही है। मौसम विभाग (weather department) ने चेतावनी (Warning) दी है कि आगामी 24 घंटे में प्रदेश में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है।

जिसके चलते लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया, वैसे भी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच जिला प्रशासन ने रविवार को बाजार पूर्णत: बंद रखने पहले ही निर्देशित किया है लेकिन इससे कहीं अधिक बारिश के कारण लोग लाकडाउन हो गए। वैसे कल स्वतंत्रता दिवस अवकाश के बाद रविवार को भी पूरा माहौल सन्नाटाभरा रहा। बारिश और संडे लॉकडाउन की वजह से छुट्टी के साये में शहर का वक्त गुजरा।

राजधानी रायपुर समेत प्रदेश में बीती शाम-रात से रूक-रूक कर लगातार बारिश जारी रही। इस दौरान बस्तर संभाग के भोपालपट्टनम, बीजापुर, भैरमगढ़ एवं रायपुर संभाग के बसना-सराईपाली, पिथौरा में भारी बारिश दर्ज की गई है। दूसरी तरफ रूक-रूक कर हो रही बारिश से कई जगहों पर खेत-खलिहान और सड़कें लबालब हो गई हैं।

नदी-नाले उफान पर आने लगे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक एक निम्न दाब का क्षेत्र झारखंड व उसके आसपास स्थित है। साथ ही ऊपरी हवा में एक चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर बना है। मानसून द्रोणिका अपने सामान्य स्थिति पर बना हुआ है। इससे बारिश के आसार आगे भी बने हुए हैं।

Exit mobile version