Satnami Samaj Chhattisgarh Politics : छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक नई हलचल तब दिखी जब सतनामी समाज ने पूर्व मंत्री रुद्र गुरु को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने की खुलकर मांग की। समाज के प्रतिनिधिमंडल ने नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत से मुलाकात कर कहा कि अगर भाजपा समाज के नेताओं को बड़े पदों पर जगह दे सकती है, तो कांग्रेस को भी इस दिशा में ठोस कदम उठाना चाहिए।
500 से अधिक लोग पहुंचे समर्थन में
नेता प्रतिपक्ष के निवास पर पहुँचे 500 से ज्यादा लोगों ने रुद्र गुरु के नाम का समर्थन करते हुए कहा कि 2008 से समाज लगातार कांग्रेस का मज़बूत स्तंभ रहा है। रुद्र गुरु के नेतृत्व में समाज(Satnami Samaj Chhattisgarh Politics) ने हमेशा पार्टी के साथ खड़े होकर जीत सुनिश्चित की है।
उपेक्षा पर जताई नाराज़गी
प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि यदि इस बार भी समाज की अनदेखी हुई तो आने वाले चुनाव में पार्टी को नुकसान झेलना पड़ सकता है। उनका कहना था कि समाज अब “सोचने के लिए मजबूर” होगा।
शीर्ष नेतृत्व तक जाएगी मांग
नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने आश्वासन दिया कि वे समाज की बातों को दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व तक पहुँचाएँगे। वहीं, समाज के लोग अब कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट से भी मुलाकात(Satnami Samaj Chhattisgarh Politics) की तैयारी में जुटे हैं। इसके लिए बैठकों का दौर शुरू हो चुका है।