Site icon Navpradesh

Sarkari Naukri : 2382 मेडिकल ऑफिसर के लिए निकली हैं भर्तियां, 2 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी, जानें पूरी डिटेल

लखनऊ, नवप्रदेश। उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने मेडिकल ऑफिसर भर्ती (Medical Grade-II Level-2) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश में भिन्न-भिन्न स्पेशिलिटी वाले 2382 मेडिकल ऑफिसरों की भर्ती होगी।

मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2022 में रुचि रखने वाले कैंडिडेट यूपीपीएससी की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर 5 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश में मेडिकल ऑफिसर पद पर वेतनमान 67700-208700 रुपये होगा। इसके साथ कई प्रकार के भत्ते भी मिलेंगे। ऐसे में आपके पास एमबीबीएस की डिग्री और संबंधित डिसिप्लिन में स्पेशिलिटी है तो अप्लाई कर सकते हैं।

यूपीपीएससी मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2022 में वैकेंसी डिटेल

गायनेकोलॉजिस्ट- 346

एनेस्थिसिस्ट-476

पीडियाट्रिशियन-418

रेडियोलॉजिस्ट-68

पैथोलॉजिस्ट-6

जनरल सर्जन-401

जनरल फिजीशियन-488

ओफ्थाल्मोलोगिस्ट- 5

ऑर्थोपिडीशियन-2

ईएनटी स्पेशलिस्ट-29

डर्मेटोलॉजिस्ट-46

साइकेट्रिस्ट-32

माइक्रोबायोलॉजिस्ट-8

फोरेंसिक स्पेशलिस्ट-52

पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट-5

कुल वैकेंसी- 2382 -उम्मीदवारों के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए।

– सबंधित स्पेशिलिटी में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी किया होना चाहिए. संबंधित स्पेशलिटी में एक साल का अनुभव भी जरूरी है।

आयु सीमा- 21 से 40 साल

आवेदन शुल्क

अनारक्षित/EWS/ ओबीसी- 105 रुपये

एससी/एसटी- 65 रुपये

दिव्यांग-25 रुपये

एसक्स सर्विसमैन-65 रुपये

यूपीपीएससी मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2022 के लिए योग्यता

-उम्मीदवारों के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए।

– सबंधित स्पेशिलिटी में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी किया होना चाहिए। संबंधित स्पेशलिटी में एक साल का अनुभव भी जरूरी है।

आयु सीमा- 21 से 40 साल

आवेदन शुल्क

अनारक्षित/EWS/ ओबीसी- 105 रुपये

एससी/एसटी- 65 रुपये

दिव्यांग-25 रुपये

एसक्स सर्विसमैन-65 रुपये

Exit mobile version