Site icon Navpradesh

Sarkari Naukri : जेलर और रिपोर्टर पदों पर निकली हैं भर्तियां, मिलेगी इनती सैलेरी

Sarkari Naukri,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) ने जेलर, रिपोर्टर पदों पर भर्ती निकाली है. नोटिस के अनुसार, इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2022 तक कर सकते हैं. उम्मीदवार एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, आयु सीमा आदि की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.

सभी पदों के लिए योग्यता भिन्न-भिन्न है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन तमिलनाडु लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.tnpsc.gov.in या www.tnpscexams.in पर जाकर कर सकते हैं.

तमिलनाडु लोक सेवा आयोग भर्ती 2022 महत्वपूर्ण तिथियां

जेलर (पुरुष) और जेलर (स्पेशल प्रिजन फॉर वुमन)- 13 अक्टूबर 2022

इंग्लिश रिपोर्टर और तमिल रिपोर्टर- 12 अक्टूबर 2022

वैकेंसी डिटेल

जेलर- 8 पद

रिपोर्टर- 9 पद

आवश्यक शैक्षिक योग्यता

जेलर- किसी भी मान्यता प्राप्त विवि ले ग्रेजुएट होना चाहिए. क्रिमिनोलॉजी में मास्टर्स की डिग्री हासिल किए कैंडिडेट्स को प्राथमिकता दी जाएगी.

इंग्लिश रिपोर्टर और तमिल रिपोर्टर- बैचलर डिग्री होनी चाहिए. साथी शॉर्टहैंड में गवर्नमेंट टेक्निकल एग्जाम पास होना चाहिए.

इंग्लिश में शॉर्टहैंड स्पीड 180 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए. साथ ही इंग्लिश टाइपिंग में गवर्नमेंट टेक्निकल एग्जाम भी पास होना जरूरी है. यही परीक्षाएं तमिल रिपोर्टर के लिए भी पास होनी चाहिए.

कितनी मिलेगी सैलरी

जेलर- 36,900 –1,35,100, लेवल-18, रिवाइज्ड स्केल

रिपोर्टर- 56,100 –2,05,700, लेवल-22, रिवाइज्ड स्केल

Exit mobile version