Site icon Navpradesh

Sarkari Naukri : पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन में JE और कैशियर पदों पर नौकरियां, जाने पूरी डिटेल

Sarkari Naukri,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (DPHCL) में टेक्निकल और नॉन टेक्निकल स्टाफ पदों पर वैकेंसी है. नोटिस के अनुसार, डीपीएचसीएल में जूनियर इंजीनियर और अकाउंटेंट कम कैशियर के पदों पर कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर भर्ती होगी।

यह कॉन्ट्रैक्ट 11 महीने का होगा. परफॉर्मेंस के आधार पर हर साल कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया जाता रहेगा। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2022 है। इसके लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में करना है। आवेदन कार्यदिवस पर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक कार्यालय में जाकर जमा कर सकते हैं।

दिल्ली पुलिस वैकेंसी 2022

डिटेल – जूनियर इंजीनियर सिविल- 10 – अकाउंटेंट कम कैशियर- 1 दिल्ली पुलिस सैलरी – जूनियर इंजीनियर- 35000/- रुपये – अकाउंटेंट कम कैशियर- 30 रुपये आवश्यक शैक्षिक योग्यता जूनियर इंजीनियर- बीटेक (सिविल) इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही कंस्ट्रक्शन, डिजाइन जैसे फील्ड में अनुभव होना चाहिए. अकाउंटेंट कम कैशियर- आईसीडब्लूए/बीकॉम/बीएससी मैथ्स/बीए (मैथ्स) या कम से कम तीन साल का अकाउंट्स में अनुभव. आयु सीमा- जेई- 53 साल अकाउंटेंट कम कैशियर- 53 ईमेल से करें आवेदन इस भर्ती के लिए आवेदन ईमेल से भी कर सकते हैं. ईमेल आईडी है- phcltd@yahoo.com.

Exit mobile version