मुंबई, नवप्रदेश। एलएलबी की डिग्री हासिल करने वाले व्यक्तियों के लिए मुंबई पोर्ट अथॉरिटी में सरकारी नौकरियां हैं। मुंबई पोर्ट अथॉरिटी ने ट्रेनी लीगल के पदों पर भर्ती निकाली (Sarkari Naukri) है। मुंबई पोर्ट अथॉरिटी की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, ट्रेनी लीगल पद पर कुल 18 वैकेंसी है।
इस भर्ती के लिए कल 1 अगस्त को आवेदन की आखिरी तारीख है। लीगल ट्रेनी भर्ती 2022 के लिए आवेदन फॉर्म मुंबई पोर्ट अथॉरिटी से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन फॉर्म भरकर कुरियर के जरिए भेज दें। ट्रेनी लीगल पद पर भर्ती होने के बाद अच्छी सैलरी (Sarkari Naukri) मिलेगी।
मुंबई पोर्ट अथॉरिटी भर्ती 2022 वैकेंसी डिटेल
ट्रेनी लीगल- कुल 18 वैकेंसी. एसी-1, एसटी- 1 और ओबीसी के लिए 4 वैकेंसी (Sarkari Naukri) है।
आवश्यक योग्यता
शैक्षिक योग्यता- उम्मीदवारों के पास तीन साल की या 5 साल की एलएलबी डिग्री होनी चाहिए। फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा- 21 से 30 साल. अधिकतम आयु सीमा में एससी व एसटी को 5 साल, ओबीसी को 3 साल की छूट मिलेगी।
आवेदन फॉर्म भेजने का पता
सेक्रेटरी, मुंबई पोर्ट अथॉरिटी,
जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट
पोर्ट हाउस, सेकेंड फ्लोर,
शूरजी वल्लभदास मार्ग, बालार्ड एस्टेट
मुंबई- 400001