रायपुर/नवप्रदेश। Sanjay Srivastava : भारतीय जनता पार्टी के सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस के कुशासन के चलते बच्चियों से लेकर वृध्दाएं तक दुष्कर्म की शिकार हो रही है, महिलाओं का आत्मसम्मान लहूलुहान हो रहा है। अब तो हालात यह हो गई है कि दुष्कर्म की शिकार बच्चियों के प्रति पुलिस प्रशासन भी संवेदनशील नहीं रह गया है।
श्रीवास्तव ने अंबिकापुर में दुष्कर्म की शिकार ऐसी ही एक 14 वर्षीय स्कूली छात्रा द्वारा की गई आत्महत्या को कांग्रेसी शासन का छत्तीसगढ़ के माथे पर कलंक बताया है। दुष्कर्म की शिकार छात्रा के परिजनों की समय रहते पुलिस ने मदद की होती तो अवसाद और गुमसुम दशा में छात्रा को आत्महत्या के लिए विवश नहीं होना पड़ता।
पुलिस अब इस मामले में सूचना नहीं दिए जाने की बात कहकर अपनी संवेदनहीनता और नकारापन पर पर्दा डालने की निर्लज्ज कार्यप्रणाली का परिचय दे रही है, जबकि छात्रा के परिजन पहले ही पुलिस से मदद की गुहार लगा चुके थे लेकिन पुलिस ने यह कहकर छात्रा के परिजनों को बैरंग लौटा दिया था कि जब तक छात्रा स्वयं उपस्थित होकर दुष्कर्म की स्वीकारोक्ति नहीं करेगी, रिपोर्ट दर्ज नहीं की जाएगी।