Site icon Navpradesh

Sangeeta Sajith Death : इस सिंगर का हुआ निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर

Sangeeta Sajith Death,

मुंबई, नवप्रदेश: फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर गायिका (Sangeeta Sajith Death) का 46 साल की उम्र निधन हो गया है। जिसके बाद से फिल्मी दुनिया में शोक की लहर दौड़ पड़ी। इस महान सिंगर के निधन से इंडस्ट्री के लोग और फैंस काफी मायूस हैं।

बता दें कि साउथ इंडस्ट्री की गायिका संगीता (Sangeeta Sajith Death) साजिथ काफी समय से किडनी संबंधी बीमारियों से पीड़ित थी जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानियां हो रही था। वहीं उनका अस्पताल में काफी दिनों से इलाज चल रहा था और इस बीमारी से लड़ते-लड़ते उन्होंने अपनी बहन के घर अंतिम सांस ली।

आपको बता दें, साल 1998 की मलयालम फिल्म ‘एन्नु स्वांथम जानकीकुट्टी’ में ‘अंबिली पूवेट्टम…’ गाने से लोकप्रियता हासिल की थी।

तिरुवनंतपुरम में अपनी बहन के घर रह रहीं 46 साल की संगीता (Sangeeta Sajith Death) साजिथ के निधन पर फिल्म इंडस्ट्री की तमाम हस्तियां और फैंस उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। फेमस प्लेबैक सिंगर मलयालम, तमिल, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में सक्रिय थी और उन्होंने कई भाषाओं में गाने गए थे।

संगीता साजिथ ने दक्षिण भारतीय भाषाओं में 200 से ज्यादा गाने गाकर खुद की एक अलग पहचान बनाई थी। पृथ्वीराज अभिनीत ‘कुरुथी’ का थीम गीत मलयालम फिल्म का उनका आखिरी गीत था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था

सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है कि, उनका अंतिम संस्कार रविवार शाम तिरुवनंतपुरम के थाइकौड में शांतिकावादम सार्वजनिक श्मशान घाट में किया जाएगा।

संगीता के हिट गानों में ममूटी-स्टारर ‘पजहस्सिराजा’ में ‘ओडाथंडिल थलम कोट्टम’, रक्किलिपट्टू में धूम धूम धूम दूरेयेथो जैसे कई गाने शामिल हैं। इतना ही नहीं कहा जाता है कि वो साधारण जीवन जीती थी जिसके लोग कायल थे।

उनका स्वभाव बेहद ही नर्म था। संगीता साजिथ आज इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनकी यादें हमेशा हमारे साथ रहेंगी।

Exit mobile version