Site icon Navpradesh

Sandalwood Smuggling : चंदन की लकड़ी की तस्करी करते हुए 3 गिरफ्तार, 70 किलो लकड़ी जब्त

Sandalwood Smuggling,

पेंड्रा, नवप्रदेश। पेंड्रा में 3 चंदन लकड़ी तस्कर वन विभाग (Sandalwood Smuggling) के हत्थेज चढ़े। तीनों तस्करों के पास से चंदन की 7 नग लकड़ी 70 किलोग्राम वजन की है इनकी कीमत लाखों की है।

वन विभाग के अमले ने घर पर दबिश देकर चंदन की लकड़ियों के साथ एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है।

दरअसल पूरा मामला, पेंड्रा-मारवाही वन मंडल (Sandalwood Smuggling) का है, जहां खोडरी वन परिक्षेत्र में वन विभाग को चंदन की लकड़ी की तस्करी की सूचना मिली।

तभी वन विभाग हरकत में आया और अमले ने तस्कर मैथ्यू राम सोनवानी के घर दबिश दी और घर के आंगन से 7 नग लकड़ी 70 किलोग्राम वजन की चंदन की लकड़िया पकड़ी (Sandalwood Smuggling) गई।

चंदन की लड़कियां जब्त की।वहीं मौके से वन विभाग के अमले ने 2 और तस्करों महेश प्रसाद और संजय नामदेव को भी पकड़ा।

जिसके बाद वन विभाग के अमले ने इन तीनों से पूछताछी की। पूछताछ में सामने आया कि इसके पहले भी इन्होने चोरी की लकड़िया बेची हैं।

साथ ही बताया कि पेंड्रा के इंदिरा उद्यान से 2 पेड़ों को काटकर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। तीनों आरोपी पकड़े गए है। इन पर खोडरी रेंजर देवसिंह ठाकुर की टीम के द्वारा कार्रवाई की जाएगी। पकड़े गए आरोपियों का चालान बनाकर जेल भेजा जाएगा।

Exit mobile version