नई दिल्ली। Sameer Wankhede : आर्यन खान ड्रग्स केस मामले में उगाही के आरोपों में घिरे समीर वानखेड़े की बॉम्बे हाई कोर्ट ने सोमवार को खिंचाई की। अदालत ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व जोनल डायरेक्टर और शाहरुख खान के बीच हुई चैट के मीडिया में लीक होने पर भी सवाल उठाया।
अदालत ने वानखेड़े से पूछा कि क्या आपने ही मीडिया में उन चैट्स को लीक किया है। अदालत ने कहा कि जब यह मामला कोर्ट में लंबित है, तब भी इससे जुड़ी चीजें सोशल मीडिया पर क्यों तैर रही हैं।
गिरफ्तारी से राहत
इस बीच अदालत ने सीबीआई को इस मामले में 3 जून तक जवाब दाखिल करने का वक्त दिया है। यही नहीं समीर वानखेड़े ने कहा कि मुझे बीते 4 दिनों से लगातार धमकियां मिल रही हैं। मैं पूरे मामले की जानकारी मुंबई पुलिस कमिश्नर को दूंगा। उच्च न्यायालय ने समीर वानखेड़े से पूछा कि क्या लीक हुई वॉट्सऐप चैट्स के लिए आप ही जिम्मेदार हैं। लीक हुई चैट्स में दिखता है कि शाहरुख खान और वानखेड़े के बीच आर्यन खान की गिरफ्तारी को लेकर बात हो रही है। इन चैट्स में शाहरुख खान अपील करते हैं कि उनके बेटे के साथ थोड़ा नरमी बरती जाए। हालांकि इस मामले में भी समीर वानखेड़े पर ही सवाल उठ रहे हैं। हालांकि उच्च न्यायालय ने समीर वानखेड़े को राहत भी दी है कि उन्हें 8 जून तक गिरफ्तार नहीं किया जाएगा।
इसकी वजह यह है कि आरोपी के परिवार से समीर वानखेड़े का बात करना सर्विस रूल्स का उल्लंघन माना जा रहा है। वहीं अदालत में वानखेड़े के वकील ने कहा कि इस मामले में एक ईमानदारी अधिकारी को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वानखेड़े ने जब जांच में सहयोग की बात कही है, तब भी क्यों उनका उत्पीड़न हो रहा है। वहीं सीबीआई ने कहा कि वानखेड़े जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। एजेंसी ने कहा कि इस मामले से जुड़े कई पहलुओं के बारे में वानखेड़े बताना नहीं चाहते। सीबीआई ने कहा कि वानखेड़े ने ही शाहरुख के साथ अपनी बातचीत के चैट्स को वायरल किया है।
समीर वानखेड़े पर लगे हैं क्या-क्या आरोप
वानखेड़े पर आरोप (Sameer Wankhede) है कि उन्होंने और उनके साथियों ने शाहरुख खान से 25 करोड़ रुपये की मांग की थी। यह मांग शाहरुख के बेटे को ड्रग्स केस से निकालने के एवज में करने का आरोप है। इस केस में सीबीआई ने 11 मई को वानखेड़े एवं अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। वानखेड़े पर आपराधिक साजिश, उगाही के लिए धमकी देने का आरोप है।