Sambhal’s SP MP under scanner: उत्तरप्रदेश के संभल लोकसभा सीट से निवार्चित समाजवादी पार्टी के सांसद जिआउर्रहमान बर्क की मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही है। संभल दंगो को लेकर पहले ही उनके सिर पर तलवार लटक रही है और अब उनपर बिजली चोरी का भी आरोप लग गया है। भारी पुलिस बल लेकर बिजली विभाग की टीम ने उनके बहुमंजिला घर में दबिश दी तो बिजली चोरी का मामला उजागर हुआ। सपा सांसद के यहां सिर्फ४ किलो वाट का मीटर लगा था।
जबकि खपत सोला किलो वाट से भी ज्यादा की हो रही थी। यही नहीं बल्कि जो चार किलो वाट का मीटर लगा हुआ था वह भी पिछले सात महीनो से बिजली का बिल जीरो बता रहा था।
बिजली चोरी का मामला उजागर होने पर सपा सांसद ने अपने घर की छत पर रातों रात सोलर पैनल फीट करवा दिया ताकि वे बिजली चोरी के आरोप से बच सकें लेकिन सोलर पैनल भी नया पाया गया जिससे कनेक्शन भी नहीं लिया गया था। बहरहाल बिजली विभाग ने उक्त सांसद को लगभग दो करोड़ रूपये का जुर्माना अदा करने के लिए नोटिस जारी किया है।
इसके बाद अब सपा सांसद बेजा कब्जा करने के आरोप में भी घिर गये हैं। संभल नगरपालिका की टीम ने उनके घर के आगे बेजा कब्जा कर बनाई गई सीढिय़ों को बुलडोजर से तोड़ दिया है।
सपा सांसद के घर वालो के खिलाफ भी बिजली विभाग के कर्मचारियों को धमकाने का आरेाप लगा है। कुल मिलाकर सपा सांसद बर्क की मुसीबतें बढ़ती जा रही है।
इसके बावजूद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए उत्तरप्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। और समाजवादी पार्टी के सांसद के खिलाफ बदले की कार्यवाही करने का आरोप लगा रहे हैें। देखना दिलचस्प होगा कि सपा सांसद बर्क इस मुसीबत से बाहर निकल पाते हैं या नहीं।