Site icon Navpradesh

आज का बेबाक : सैम पित्रोदा फिर ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष बनाए गए

Sam Pitroda again made the President of Overseas Congress

Sam Pitroda again made the President of Overseas Congress


Sam Pitroda again made the President of Overseas Congress: हुआ तो हुआ वाले सैम पित्रोदा एक बार फिर ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष बना दिए गए। जिन्हें लोकसभा चुनाव के दौरान रंगभेदी टिप्पणी करने के कारण पद से हटाया गया था।

चुनाव खत्म होने के बाद उनकी बहाली होनी ही थी। इस पर भाजपा को लाल पीला होने की कोई जरूरत नहीं है।

अरे भाई धंधा उनका है दुकान उनकी है अपने शोरूम में वे कैसा भी माल रखें इसमें भला नुक्ताचीनी करने की क्या तूक है? बेहतर है कि शिकवा करना छोड़ वे यह गाएं – ये क्या हुआ, कैसे हुआ, कब हुआ, क्यों हुआ छोड़ो ये न सोचो….।

WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version