Site icon Navpradesh

Salt की कालाबाजारी का पता लगाने अफसरोंं ने गुपचुप किया ये काम, फिर हुआ…

salt, rumor, extra price, sell, bemetara, navpradesh,

salt sell extra price

बेमेतरा/नवप्रदेश। नमक (salt) को अफवाहों (rumor) का फायदा उठाकर अधिक दाम (extra price) पर बेचने (sell) वाले दुकानदारों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। इसके लिए बेमेतरा (bemetara) जिले में अफसरों ने खुद गोपनीय ढंग से नमक (salt) खरीदवाया और ज्यादा दाम पर नम बेचने वालों पर कार्रवाई की।

बेमेतरा (bemetara) में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी शिव अनंत तायल ने अफवाहों (rumor) के बीच नमक (salt) की कालाबाजारी तथा अधिक दर पर बेचे जाने की शिकायत को गंभीरता से लिया। कार्रवाई करते हुए ज्यादा दाम (extra price) पर नम बेचने (sell) वाले दुकानों को सील कर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। कलेक्टर तायल ने जिले में अधिकारियों की टीम बनाकर पूरे जिले में अनेक स्थानों में जांच कराई। जांच में निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर नमक बेचना पाया गया।

सोमवार को साजा में हुई जांच

एसडीएम साजा की टीम द्वारा सोमवार को देवकर के दुकानों की जांच कर व्यवसायी लेखचंद जैन की दुकान को सील किया गया। कलेक्टर तायल ने इसी मामले में खाद्य विभाग के अधिकारियों को अधिक दर पर नमक विक्रय किया जाना पाए जाने पर दुकानों को सील करते हुए संबंधित के विरुद्ध कठोर दण्डात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेमेतरा, नवागढ़, बेरला एवं उनकी टीम ने मंगलवार को शहर के विभिन्न दुकानों की आकस्मिक जांच की।

सही पाई गई शिकायत : खाद्य अधिकारी

खाद्य अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर अधिकारियों द्वारा मंगलवार को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर दुकानों की जांच की गई। दुकानों में अधिक दर पर नमक बेचने की शिकायत सही पाई गई। अन्य दुकानों में की गई जांच में पर्याप्त मात्रा में नमक होना पाया गया। शिकायत के संबंध में अधिकारियों द्वारा गोपनीय रूप से नमक की खरीदी खुदरा दुकानों से कराई गई। कुछ दुकानों पर उचित कीमत पर ही नमक बेचे जाने की बात सामने आई।

अफवाह फैलाने वाले भी नपेंगे

खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले की दुकानों में पर्याप्त मात्रा में नमक उपलब्ध है। इस संबंध में किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों से वितरित किए जाने वाले नमक का भी पर्याप्त स्टॉक शासकीय गोदामों में उपलब्ध है।

जिन पैकेट पर कीमत नहीं वो 10 रु. प्रति किलो

खाद्य अधिकारी ने बताया कि नमक के पैकेट में उल्लेखित अंकित मूल्य से अधिक मूल्य पर नमक का विक्रय नहीं किया जाएगा। ऐसे नमक पैकेट जिनमें अधिकतम विक्रय मूल्य अंकित नहीं है। उन्हें 10 रुपए प्रति किलो की दर से बेचा जाएगा। शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित दुकान को सील करते हुए दुकानदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

छत्तीसगढ़ में कहीं भी नहीं कमी : तायल

कलेक्टर तायल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में कहीं पर भी नमक की कमी नहीं है। नमक की दो रेक पहले से ही अनलोड हो रही है। उपभोक्ताओं को चिंता करने की जरूरत नहीं है। तायल ने कहा कि बेमेतरा जिले में नमक की कमी नहीं है। (छाया प्रतीकात्मक)

Exit mobile version