मुंबई। दबंग स्टार सलमान खान (salman khan) ने कोरोना संक्रमण (corona virus) रोकने के लिए लागू लॉकडाउन (lockdown) की वजह से आर्थिक परेशानियां झेल रहे इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों (Day laborers) को बतौर मदद छह करोड़ रुपये (Six crore rupees) दिये हैं।
कोरोना वायरस लॉकडाउन (corona virus) की वजह से फिल्मों की शूटिंग बंद है, जिससे दिहाड़ी मजदूर काम पर नहीं जा रहे हैं। कई स्टार ने उनकी मदद की है ताकि इस आर्थिक संकट में उन्हें मदद मिल सके। सलमान ने भी दिहाड़ी मजदूरों की मदद की है।
सलमान खान ने इस मदद में पहली कि़स्त दे दी है। सलमान खान (salman khan) ने पहली मदद के रूप में करीब 20 हजार वर्कर्स के खातों में पैसे ट्रांसफर करवाए हैं। बताया जा रहा है कि सलमान ने हर वर्कर के खाते में 3000 रुपये दिए हैं।
इस तरह सलमान ने छह करोड़ रुपये डेली वैजेज वर्कर्स को दिये हैं। सलमान खान अगले महीने में भी डेली वैजेज वर्कर्स के अकाउंट में भी पैसे जमा करेंगे।