मुंबई। बॉलीवुड स्टार सलमान खान ( Salman Khan) का कहना है कि उन्होंने कभी भी काम करना नही छोड़ा (Do not stop working) है। सलमान खान को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुये तीन दशक से अधिक का समय हो गया है।
सलमान ने अपने करियर पर भी बात की है। सलमान (Bollywood star Salman Khan) ने कहा ,”मैंने काम करना शुरू किया, जब 15 साल का था।
यह सबसे लंबा समय था, जब मैंने कुछ नहीं किया। कभी-कभी मैं भी बौखला जाता हूं। लेकिन फिर कंट्रोल में आ जाता हूं। मैं सौभाग्यशाली रहा हूं कि जब करियर ऊपर-नीचे रहा।
जब फिल्में पिट भी रहीं थी, तब भी मैंने काम करना नहीं छोड़ा। सलमान ख़ान (Bollywood star Salman Khan) ने सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता को लेकर भी बात की।
उन्होंने कहा कि लंबे समय से सोच रहा था कि यूट्यूब चैनल खोलूं। अब इस पर दूसरा गाना आने वाला है। कई ऐसे गाने हैं, जिन्हें मैं फि़ल्मों में नहीं डाल सकता। उसे अब यहां डालूंगा।