Salil Arora : 11 छक्के, 9 चौके और 125 रन… कौन हैं सलिल अरोड़ा, जिन्होंने IPL नीलामी से पहले उड़ाया गर्दा
Salil Arora
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब के सलिल अरोड़ा (Salil Arora) ने 45 गेंदों में नाबाद 125 रन की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 11 छक्के और 9 चौके जमाए,
जिससे पंजाब ने झारखंड के खिलाफ पुणे स्थित डीवाई पाटिल अकैडमी, अंबी में निर्धारित 20 ओवरों में 235/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया। पारी के दौरान उनकी बल्लेबाजी का दबदबा इतना रहा कि उन्होंने अपनी टीम के लिए रन रेट को लगातार ऊंचा बनाए रखा ।
हालांकि, खास बात यह रही कि इस बड़े लक्ष्य को झारखंड ने चेज भी कर दिया, लेकिन इसके बावजूद सलिल अरोड़ा IPL के मिनी ऑक्शन (IPL Auction Radar) से पहले सुर्खियों में आ गए हैं। 7 नवंबर 2002 को पंजाब के अमृतसर में जन्मे सलिल का अभी तक ज्यादा घरेलू अनुभव नहीं है। उनका टी20 और फर्स्ट क्लास डेब्यू 2024 में हुआ था।
वह विकेटकीपिंग भी करते हैं, लेकिन इस मैच में पंजाब के कप्तान प्रभसिमरन सिंह ग्लव्स संभाल रहे थे, इसलिए सलिल बतौर बल्लेबाज उतरे। अभिषेक शर्मा टीम इंडिया के लिए व्यस्त रहने के कारण उपलब्ध नहीं थे, ऐसे में सलिल ने उनकी कमी बिल्कुल महसूस नहीं होने दी ।
अब तक (12 दिसंबर 2026 तक) सलिल अरोड़ा 9 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं, जिनमें 41.63 की औसत से 458 रन बनाए हैं और 1 शतक व 3 अर्धशतक शामिल हैं। इस मैच से पहले उनके नाम 6 टी20 मुकाबलों में 142 रन थे।
लेकिन इस शतकीय पारी के बाद यह तय है कि सलिल अरोड़ा आईपीएल मिनी ऑक्शन में सभी टीमों की नजरों में रहेंगे। क्रिकेट विशेषज्ञ मानते हैं कि यह पारी उनकी संभावनाओं को नई उड़ान दे सकती है (Young Talent Spotlight)।
सलिल अरोड़ा का IPL में बेस प्राइस
सलिल ने खुद को विकेटकीपर कैटेगरी में रजिस्टर कराया है। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। खास बात यह है कि उनका बेस प्राइस मात्र 30 लाख रुपये है। ऐसे में 16 दिसंबर को होने वाली नीलामी में उन पर बोली जमकर लगने की उम्मीद है।
झारखंड vs पंजाब SMAT मैच में क्या हुआ?
सलिल अरोड़ा की शतकीय पारी के बावजूद पंजाब यह मुकाबला हार गया। झारखंड ने 18.1 ओवर में 237/4 रन बनाकर लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। कप्तान ईशान किशन ने 23 गेंदों पर 47 रन बनाए, जबकि कुमार कुशाग्र ने 42 गेंदों में 86 रन जड़कर मैच पूरी तरह पलट दिया। इस जीत से झारखंड को सुपर लीग ग्रुप A में 4 महत्वपूर्ण अंक मिले।
