Site icon Navpradesh

नवापारा खुर्द के समीप पुल से गिरते-गिरते बचा ट्रक

नवप्रदेश संवाददाता
सक्ती। नगर के समीपस्थ ग्राम नवापारा खुर्द के समीप एक ट्रक द्वारा सुबह नदी मे बने पुल के दीवारो को तोड़ते हुए गिरते-गिरते बचा ट्रक के इस प्रकार अटक जाने के फलस्वरूप लगभग एक किमी तक लम्बी जाम जैसी स्थिति बनी रही, नवापारा एवं डोड़की के मध्य स्थित पुल सालो पुराना पुल है जो कि पहले ही जरजर स्थिति मे थी जिसे कुछ माह पूर्व ही किसी अज्ञात वाहन के द्वारा रात्रि मे ठोकर मारकर दी गई थी जिससे दुर्घटना की आशंका और भी अधिक बनी हुई थी जिसे 30 अप्रेल को फिर से ट्रक द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे पुल की स्थिति और भी दयनीय हो चली है गौरतलब है कि नगर से कोरबा की ओर जाने वाली मार्ग का नवनिर्माण कुछ माह पूर्व ही किया गया है तथा इस मार्ग की हालत निर्माण करने के कुछ ही दिनो बाद उखडऩे लगी तथा कई जगहो असौंदा, नवापारा, डोड़की, अचानकपुर, बगबुड़वा मे सड़को पर लम्बी-लम्बी दरारे आने लगी थी, जिसे प्रशासन द्वारा फिर से नवनिर्मित सड़क मे कोलतार की परते चढ़ाकर थुकपालिस कर दिया गया था एवं घटना स्थल नवापारा एवं डोड़की के मध्य मे स्थित सालो पुराना पुल मे ही नये सड़क का निर्माण कर दिया गया इस पुल की चैड़ाई कम होने एवं वन-वे होने के बावजुद बगैर चैड़ीकरण किये ही नये सड़क का निर्माण किया गया जबकि पूरे मार्ग को चैड़ीकरण कर बनाया गया है इस पूल से केवल एक ही वाहन के गुजरने का जगह होने एवं चैड़ाई कम होने के वजह से तथा ट्रक चालक द्वारा रफ्तार मे होने की वजह से इस दुर्घटना की आशंका जताई जा रही है पुल के तरह से क्षतिग्रस्त होने से दुर्घटनाओं की संभावनाए अब और अधिक बन चुकी है ।
क्योकि पुल के दीवारे टुट चुकी है एवं बार-बार इस प्रकार के वाहनो द्वारा ठोकर दिये जाने के बाद यह पुराना पुल कभी भी जमींदोज हो सकता है वही ग्राम नवापारा के निवासी सैय्यद शकील 45 वर्ष द्वारा बताया गया कि वह इस पुल को बचपन से देखता आ रहा है इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह पुल कितनी पुरानी हो चुकी है एवं उसके द्वारा बताया गया कि सड़क निर्माण के समय ध्यान देकर इस पुल का भी नवनिर्माण कर सड़क के जितनी चैड़ी बनाया गया होता तो कई दुर्घटनाओ से बचा जा सकता पूर्व मे भी इस प्रकार की घटना हो चुकी है जिससे पुल की स्थिति बहुत खराब है।

Exit mobile version