पुलिस मुख्यालय में महानिदेशक अवस्थी ने अपने हाथों से किया जवानों को सम्मानित
नवप्रदेश संवाददाता
साजा। पुलिस मुख्यालय अटल नगर रायपुर में 29 अप्रैल को महानिदेशक डी एम अवस्थी ने रायपुर व दुर्ग रेंज के उत्कृष्ट कार्य करने, लोक सभा चुनाव 2019 के दौरान प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ प्रवास के अवसर पर कोरबा, रायगढ, बालोद, बलौदा बाजार जिले में सुरक्षा पूर्वक आमसभा सम्पन्न कराने, अपराध को सुलझाने, लोकसभा 2019 शांति पूर्वक सम्पन्न कराने, नक्सल अभियान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य और नक्सल आसूचना संकलन जैसे महत्वपूर्ण कार्य करने वाले 37 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
साजा क्षेत्र के लिए यह एक गौरव की बात है कि इस क्षेत्र के पुलिस जवान को उनके उच्चाधिकारी व विभाग प्रमुख द्वारा सम्मानित किया गया। बेमेतरा जिले के साजा ब्लाक के ग्राम मौहाभाठा के सुरेश सिंह बनाफर जो कि दुर्ग जिले के मचान्दुर चौकी मे प्रधान आरक्षक है। उन्हे व उनकी टीम को दुर्ग जिले के थाना छावनी में हुई लूट के प्रकरण को सुलझाने मे सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र पुलिस महानिदेशक डी एम अवस्थी के द्वारा प्रदान किया गया। पूर्व में करीब 10 वर्ष तक क्राइम ब्रांच में पदस्थ रहते अनेकों पेचीदे लूट, हत्या, डकैती, चोरी व धोखाधड़ी के मामलों को सुलझाने तथा प्रदेश के बाहर दिल्ली, यूपी, बिहार, उड़ीसा, महाराष्ट्र से अपराधियों को खोज कर गिरफ्तार करने वाले टीम का अहम हिस्सा रहे हैं तथा इन प्रसंसनीय एवं साहसिक कार्यो के लिए उच्चाधिकारियों के द्वारा नगद इनामों से भी सम्मानित किए गए हैं।
गौरतलब हो कि ग्राम मौहाभाठा छत्तीसगढ शासन के कृषि मंत्री रवींद्र चौबे का भी गृहग्राम है। वही सुरेश सिंह बनाफर सेवानिवृत्त प्रधान पाठक विद्यानंद बनाफर के सबसे छोटे (चौथे) पुत्र है। इन्होंने कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक की शिक्षा शास. उमावि साजा से प्राप्त की हैं। शिक्षा के साथ एनसीसी व खेलकूद मे भी हमेशा अग्रणी रहे। श्री बनाफर को सम्मान मिलने पर साजा थाना प्रभारी निरीक्षक कौशल किशोर वासनिक ने कहा कि सुरेश सिंह बनाफर को सम्मान मिलना सभी पुलिस कर्मियों के साथ ही साथ गृह गाँव व क्षेत्र के लिए अत्यंत ही खुशी, हर्ष व सम्मान की बात है। वे दुर्ग भिलाई मे मेरे अंडर साथ मे काफी लंबे समय तक कार्य किये है। वे अपने काम के प्रति बेहद सजक, ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ है। उन्हे साइबर क्राइम का बहुत ही अच्छी जनकारी है। उनके साथ हमने दिल्ली व अन्य बाहरी राज्यों में जाकर मामले को हल करने के साथ ही अपराधियों को पकड़ा है। हमने साथ मे तंत्र मंत्र, जादू टोना, साइबर क्राइम, काल सेंटर, टावर लगाने वाले, बैंक के नाम पर फर्जी फोन काल, नाइजीरिया वालों के द्वारा फोन आदि कई मामलों का पर्दा फास किया।
प्राप्त जनकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय रायपुर के इस सम्मान समारोह में थाना गुरुर की टीम को अंधे कत्ल को, थाना टीकरापारा रायपुर की टीम को लूट व नकबजनि प्रकरण को, थाना नेवई व पाटन की टीम को अपहरण व हत्या के प्रकरण को, थाना छावनी की टीम को लूट के मामले शामिल हैं। उक्त प्रकरणों को सुलझाने मे सराहनीय भूमिका हेतु पुलिस विभाग के 37 अधिकारीयों व जवानों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
वहीं उक्त सम्मान समारोह में डॉ. आनंद छाबड़ा पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, पी. सुंदरराज उप महानिरीक्षक, अजय यादव उप महानिरीक्षक को लोक सभा चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न कराने मे सराहनीय भूमिका के लिए सम्मानित किया गया। ओ.पी. पाल उप महानिरीक्षक को प्रधान मंत्री के जिला कोरबा, डॉ. संजीव शुक्ला उप महानिरीक्षक को प्रधानमंत्री के जिला रायगढ, बालोद, बलौदा बाजार में प्रवास के दौरान सुरक्षा पूर्वक आमसभा सम्पन्न कराने हेतु सराहनीय भूमिका के लिए सम्मानित किया गया। डी. रविशंकर पुलिस अधीक्षक को नक्सल आसूचना संकलन के क्षेत्र में सराहनीय भूमिका के लिए सम्मानित किया गया। देवनाथ सहायक महानिरीक्षक को नक्सल अभियान के क्षेत्र में सराहनीय भूमिका के लिए सम्मानित किया गया। पुलिस मुख्यालय के इस सम्मान समारोह में ड़ीएम अवस्थी पुलिस महानिदेशक, आर के विन्ज विशेष पुलिस महानिदेशक सहित सभी छोटे बड़े अधिकारी व कर्मचारी, जवान उपस्थित रहे। उच्चाधिकारियों ने इस अवसर पर सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व जवानों की हौसला बढ़ाते व बधाई देते हुए आशा व्यक्त किये कि अन्य सभी भी इन उपलब्धियों से प्रेरणा लेकर उत्कृष्ट कार्य करेंगे।