Sainik School Admission 2026 : सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में शैक्षणिक सत्र 2026-27 में कक्षा 6 वीं और कक्षा 9वीं में बालक एवं बालिकाओं के प्रवेश हेतु राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित पेन एवं पेपर बहुविकल्पीय प्रश्न पेपर पैटर्न आधारित अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (Sainik School Admission 2026) का आयोजन जनवरी 2026 को किया जाएगा। जिसके लिए 30 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
सैनिक स्कूल में प्रवेश (Sainik School Admission 2026) के लिए परीक्षार्थियों की चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी। सर्वप्रथम उन्हें राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सफल होना होता है। जिसके पश्चात उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण होता है। स्वास्थ्य परीक्षण में फिटनेस तथा लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रावीण्य सूची बनती है। केवल अंतिम प्रावीण्य सूची में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों का ही सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में प्रवेश होता है।
सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में प्रवेश (Sainik School Admission 2026) हेतु इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के आधिकारिक वेबसाईट www.nta.ac.in या https://exams.nta.ac.in/sainik-school-society पर 30 अक्टूबर 2025 शाम 05ः00 बजे तक भर सकते है।
कक्षा छठवीं की प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए विद्यार्थी की आयु 31 मार्च 2026 को 10 से 12 वर्ष के बीच होना चाहिए एवं प्रवेश के समय कक्षा पाचवीं उत्तीर्ण होना चाहिए। कक्षा नौवीं के लिए विद्यार्थी की आयु 31 मार्च 2026 को 13 से 15 वर्ष के बीच होना चाहिए तथा प्रवेश के समय अभ्यर्थी को कक्षा आठवीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
सामान्य, रक्षा (सेवारत/सेवानिवृत्त) एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (एनसीएल) के लिए 850.00 रुपये व अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति हेतु 700.00 रुपये परीक्षा शुल्क निर्धारित है जिसका भुगतान क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/पेटीएम वालेट/यूपीआई के माध्यम से ऑनलाईन करना होगा।
ऑनलाइन फार्म के पंजीयन में केवल अभिभावक का ही ईमेल आईडी एवं मोबाइल नम्बर भरना होगा। ऑनलाइन फार्म भरते समय अभ्यर्थी के पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो, हस्ताक्षर, बाएं अंगूठे का निशान, जन्म प्रमाण पत्र के साथ अभ्यर्थी/अभिभावक के निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, रक्षा कर्मियों के सेवा/पेंशन दस्तावेज़ का स्केन कॉपी होना आवश्यक है।
ऑनलाइन आवेदन (Sainik School Admission 2026) करते समय अभ्यर्थी के जाति, वर्ग आदि के बारे में सही जानकारी भरना होगा, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की असुविधा ना हो। प्रवेश परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की वेबसाइट www.nta.ac.in या https://exams.nta.ac.in/sainik-school-society सैनिक स्कूल अम्बिकापुर के आधिकारिक वेबसाईट https://sainikschoolambikapur.org.in/से प्राप्त कर सकते है ।