साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप का रिश्ता अब खत्म हो गया है। जानिए किन और भारतीय खिलाड़ियों का तलाक सुर्खियों में रहा है।
नई दिल्ली, 14 जुलाई। Saina Nehwal Divorce : भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और ओलिंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल ने रविवार को अपने पति पारुपल्ली कश्यप से अलग होने की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की। यह कपल दिसंबर 2018 में शादी के बंधन में बंधा था और लंबे समय तक साथ ट्रेनिंग भी करता रहा। साइना और पारुपल्ली के तलाक ने फैंस को झटका जरूर दिया, लेकिन वे अकेले नहीं हैं। इससे पहले भी कई दिग्गज भारतीय खिलाड़ी अपनी शादीशुदा जिंदगी को बचा नहीं सके।
तलाक लेने वाले कुछ चर्चित भारतीय खिलाड़ी:
युजवेंद्र चहल – धनश्री वर्मा(Saina Nehwal Divorce)
शादी: दिसंबर 2020 | तलाक: मार्च 2025
वजह: आपसी सहमति से अलगाव, 2022 से थे अलग
पेशा: क्रिकेटर – स्पिन गेंदबाज
शिखर धवन – आयशा मुखर्जी
शादी: 2012 | तलाक: कोर्ट से आधिकारिक मंजूरी
एक बेटा जोरावर, क्रूरता को बताया गया कारण
पेशा: पूर्व ओपनर, टीम इंडिया
सानिया मिर्जा – शोएब मलिक
शादी: 2010 | तलाक: 2024
शोएब ने की सना जावेद से दूसरी शादी, सानिया सिंगल
पेशा: टेनिस चैंपियन
मोहम्मद शमी – हसीन जहां(Saina Nehwal Divorce)
शादी: 2014 | विवादों में घिरी शादी, अभी तलाक लंबित
आरोप: घरेलू हिंसा, अवैध संबंध
पेशा: तेज गेंदबाज, टीम इंडिया
हार्दिक पांड्या – नताशा स्तानकोविक
शादी: 2020 | तलाक: जुलाई 2024
बेटा अगस्त्य के माता-पिता, अलग हो चुके हैं
पेशा: ऑलराउंडर, मॉडल
साइना-पारुपल्ली का रिश्ता भी नहीं टिक पाया(Saina Nehwal Divorce)
शादी: दिसंबर 2018
तलाक की घोषणा: 14 जुलाई 2025
पहले बैडमिंटन कोर्ट में साथी, फिर जीवन साथी बने
साइना ने 2012 लंदन ओलिंपिक में कांस्य पदक जीता था