Site icon Navpradesh

Saico killer: 6 महीने, 9 हत्याएं, पूरा गांव दहशत में; ‘साइको किलर’ के निशाने पर महिलाएं

Saico killer: 6 months, 9 murders, entire village in panic; Women on target of 'psycho killer'

saico killer

-जिले के शाही और आसपास के इलाकों में महिलाओं की हत्याओं का सिलसिला जारी
-पुलिस ने एक संदिग्ध को नशे की हालत में गिरफ्तार किया

बरेली। Saico killer: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में करीब 250 गांवों के ग्रामीण इस समय एक साइको किलर की वजह से दहशत में जी रहे हैं। ये किलर महिलाओं को निशाना बना रहा है। पिछले 6 महीने में अब तक 9 महिलाओं की हत्या हो चुकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन अब तक निराशाजनक ही हाथ लगी।

हाल ही में शीशगढ़ इलाके में उर्मिला नाम की महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। महिला घर की छत पर चारा लाने गई थी। वहां उसकी हत्या कर दी गई। इस मामले में शक की सुई सीरियल किलर की तरफ घूम रही है। पुलिस ने जांच के लिए सर्च टीमें गठित की हैं।

जिले के शाही और आसपास के इलाकों में महिलाओं की हत्याओं का सिलसिला जारी है। पुलिस ने एक संदिग्ध को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है। 20 नवंबर को शाही थाना क्षेत्र में एक वृद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। अब तक 9 महिलाओं की हत्या हो चुकी है।

एडीजी, एसएसपी और फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया गया। जिसकी मदद से पुलिस तलाश कर रही है कि इस हत्या के पीछे कौन है। इस सीरियल किलर ने बरेली में आतंक मचा रखा है। सीरियल किलर कई महिलाओं की हत्या कर चुका है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर इस हत्या की वजह क्या है।

शीशगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमशेदपुर में उर्मिला (55 वर्ष) नामक महिला की साड़ी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई और मेकअप का सामान उसके आसपास फेंक दिया गया। इन सभी महिलाओं की हत्या का तरीका एक ही है, सबकी गला घोंटकर हत्या की जा रही है। हालांकि पुलिस ने कुछ मामलों का खुलासा किया है, लेकिन फिलहाल 5 से ज्यादा मामले लंबित हैं।

गांव निवासी वेद प्रकाश गंगवार की पत्नी रविवार दोपहर जानवरों के लिए चारा लेने खेत पर गई थी। जब वह नहीं लौटी तो जाफरपुर से लौटे उसके परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इसके बाद टूटी हुई चूडिय़ां डोरीलाल के खेत से करीब 400 मीटर दूर सड़क किनारे मिलीं। महिला के गले में साड़ी का फंदा कस कर हत्या की गयी है।

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सुशील चंद्रभान डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का वादा किया और पूरी टीम को तैनात कर दिया गया है। 20 तारीख को भी शाही थाने की सीमा में एक महिला की इसी तरह हत्या कर दी गई थी, उसकी विसरा रिपोर्ट भी सुरक्षित रखी गई है।

हत्या का कारण पता नहीं चला है। पुलिस इस घटना के आरोपियों की लगातार तलाश कर रही है। आखिर कौन है वह हत्यारा जो महिलाओं को अपना निशाना बनाता है? इसका पता लगाना पुलिस के लिए चुनौती है।

Exit mobile version