मुंबई, 4 जुलाई। Sai Pallavi in Ramayan : एक डॉक्टर, जो दिल से अभिनेत्री है। जिसने कभी खूबसूरती की प्लास्टिक परिभाषा नहीं अपनाई। जिसने गोरी त्वचा के विज्ञापन से दूर रहकर करोड़ों का ऑफर ठुकरा दिया। अब वही अभिनेत्री भारतीय पौराणिक इतिहास की सबसे पवित्र स्त्री ‘सीता’ बन रही है।
हम बात कर रहे हैं साउथ की आइकॉनिक एक्ट्रेस साई पल्लवी की, जिनकी अगली फिल्म रामायण है – जो सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक पुनर्जागरण है। मेडिकल की डिग्री लेकर ग्लैमर की दुनिया में कदम रखने वाली साई पल्लवी का बॉलीवुड डेब्यू किसी साधारण स्क्रिप्ट से नहीं, बल्कि 1200 करोड़ के पौराणिक महागाथा से हो रहा है। उनका अब तक का सफर कोई परी-कथा नहीं, बल्कि आत्मा से की गई मेहनत की मिसाल है।
तमिलनाडु में जन्मी, जॉर्जिया में डॉक्टर बनीं और फिर सिनेमा के सबसे सच्चे किरदारों की जान बनीं साई पल्लवी, कभी भी ट्रेंड्स के पीछे नहीं (Sai Pallavi in Ramayan)भागीं। उन्होंने कभी स्किन लाइटनिंग क्रीम का विज्ञापन नहीं किया। वे कहती हैं: “अगर मैं किसी के रंग से उसका आत्मविश्वास गिरा सकती हूं, तो मैं कलाकार नहीं रहूंगी।” रामायण में सीता का किरदार निभा रहीं साई पल्लवी अब एक ऐसी नायिका बनेंगी, जिसे दर्शक केवल आंखों से नहीं, आत्मा से देखेंगे।
फिल्म का निर्देशन किया है नितेश तिवारी ने, और यह भारत की सबसे महंगी फिल्म बन रही है। दो भागों में रिलीज हो (Sai Pallavi in Ramayan)रही इस फिल्म में यश रावण, सनी देओल हनुमान और रणबीर राम का किरदार निभा रहे हैं।
क्यों है साई पल्लवी सबसे अलग ‘सीता’?
डॉक्टर बनकर भी एक्टिंग को चुना – जुनून से करियर
सादगी और आत्मा की सुंदरता को दर्शाने वाली अभिनेत्री
फेयरनेस क्रीम से तौबा – सुंदरता की असली परिभाषा दी
साउथ से बिना किसी ग्लैमर शोर के बॉलीवुड में (Sai Pallavi in Ramayan)एंट्री
सिर्फ 15 फिल्मों में ही बन गईं आइकन
अब भारत की सबसे बड़ी फिल्म में सबसे पवित्र किरदार निभा रहीं