Site icon Navpradesh

Sai Cabinet Meeting : रामलला दर्शन योजना को मंजूरी, प्रफुल्ल भारत होंगे छत्तीसगढ़ के नए महाधिवक्ता

Sai Cabinet Meeting :

Sai Cabinet Meeting :

रामलला के साथ ही काशी विश्वनाथ दर्शन का लाभ भी मिल सकेगा। 25 जनवरी से छत्तीसगढ़ सरकार ने शुरू की ‘राम लला दर्शन’ योजना, 20000 लोग हर साल फ्री में करेंगे श्रीराम के दर्शन।

रायपुर/नवप्रदेश। Sai Cabinet Meeting : आज शाम 5 बजे मंत्रालय महानदी भवन में CM विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्यत: दो बड़े निर्णय लिए गए। छत्तीसगढ़ सरकार ने शुरू की ‘राम लला दर्शन’ योजना। 20000 लोग हर साल फ्री में करेंगे श्रीराम के दर्शन। डिप्टी CM श्री साव ने बताया कि, भगवान रामलला दर्शन योजना को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। सरकार राम दर्शन योजना शुरू करेगी। वहीँ छत्तीसगढ़ के नए महाधिवक्ता के तौर पर प्रफुल्ल भारत का नाम फाइनल किया गया है।

बैठक के पश्चात मुख्यमंत्री श्री साय ने मंत्रालय के भूतल स्थित S0-12 में मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा की। उन्होंने Council of Ministers की बैठक में लिए गए निर्णय का खुलासा किया। यह योजना पर्यटन मंडल द्वारा संचालित की जाएगी। योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए बजट पर्यटन मंडल उपलब्ध कराएगा। श्री साव ने बताया कि, 18 से 75 वर्ष आयु वर्ग के लोग दर्शन योजना का लाभ उठा सकेंगे। स्वास्थ्य परीक्षण जरूरी होगा।

प्रथम चरण में 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग लाभान्वित होंगे। इसके लिए IRCTC और सरकार के बीच MOU किया जाएगा। दर्शनार्थियों को रेलवे स्टेशन तक लाने की जिम्मेदारी जिला कलेक्टरों की होगी। रामलला के साथ ही काशी विश्वनाथ दर्शन का लाभ भी मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि, 25 जनवरी से यात्रा की शुरुआत होगी।

बैठक के पश्चात मुख्यमंत्री श्री साय ने मंत्रालय के भूतल स्थित S0-12 में मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा की। उन्होंने Council of Ministers की बैठक में लिए गए निर्णय का खुलासा किया।

अयोध्या के साथ काशी दर्शन भी


यात्रा का मूल गन्तव्य अयोध्या धाम रहेगा। इसके साथ ही वाराणसी में एक दिन का रात्रि विश्राम, काशी विश्वनाथ मंदिर एवं कॉरीडोर तथा गंगा आरती का दर्शन का लाभ भी यात्रियों को मिल सकेगा. वर्तमान में आईआरसीटीसी द्वारा प्रत्येक सप्ताह में एक ट्रेन उपलब्ध करायी जाएगी. भविष्य में ट्रेन की उपलब्धता अनुसार यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी की जा सकेगी।

अब हर सप्ताह होगी बैठक

इसके साथ ही नई सरकार ने अब हर सप्ताह बैठक करने का निर्णय लिया है। कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि सरकार ने तय किया कि हर बुधवार कैबिनेट बैठक होगी। छत्तीसगढ़ के हित में जनता के मुद्दों पर अहम फैसले लिए जाएंगे।

पिछली बैठक में हुए ये फैसले

0 सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में प्रदेश के 18 लाख गरीबों को आवास देने का फैसला लिया गया।
0 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर किसानों को 2 साल का बकाया बोनस दिया गया।
0 छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) भर्ती मामले की CBI जांच कराई जाएगी।
0 खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर किसानों से प्रति एकड़ अधिकतम 21 क्विंटल धान खरीदी (लिंकिंग सहित) करने का निर्णय लिया गया है।
0 राज्य के अंत्योदय और प्राथमिकता राशन कार्डधारी परिवारों को अगले 5 साल तक निशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जाएगा। इससे 67 लाख 92 हजार 153 परिवार लाभान्वित होंगे।

Exit mobile version