Site icon Navpradesh

कैप्टन कोहली को इस दिग्गज खिलाड़ी की सलाह आई पसंद

Sachin Tendulkar, kolkata, Eden Gardens Ground, virat kohli, advice,

virat kohli

-सचिन की सलाह से अच्छा रहा दूसरा टेस्ट मैच
– दो मैचों की सीरीज में 2-0 से दर्ज की जीत

कोलकाता। भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कोलकाता (kolkata) के ईडन गार्डन्स मैदान (Eden Gardens Ground) में हुए ऐतिहासिक मैच से पूर्व टीम इंडिया और कप्तान विराट कोहली (virat kohli) को सलाह (advice) दी थी।

क्रिकेट इतिहास का यह पहला मैच जिसमें पिंक बॉल (Pink ball) टेस्ट मैच खेला जाना था। मैच से पूर्व तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने बातचीत के दौरान पिंक गेंद से खेलने के लिए सलाह दी कि पहले सेंशन के बाद दूसरे सेंंशन को टीम इंडिया ऐसे खेले जैसे वह मॉनिंग सेंशन खेल रहे है। रोशनी कम होने पर गेंद स्विंग और सीम करने लगती है।

sachin tendulkar

आगे तेंदुलकर ने यह भी कहा कि कप्तान कोहली (virat kohli) पिंक गेंद (Pink ball) से पहले सेंशन के अंतिम चाय काल तक सामन्य रूप से खेले और दूसरे सेंशन को मॉर्निंग और अंतिम सेंशन को शाम की तरह खेले। इन सुझावाओं को कप्तान कोहली ने अपना भी और टेस्ट मैच में 2-0 से जीत भी दर्ज की। बांग्लादेश पर भारत की पारी और 46 रन की जीत दर्ज की।

Exit mobile version