Site icon Navpradesh

सरफराज ‘कन्फ्यूज’ थे, पाकिस्तान के पास प्लान नहीं था: सचिन तेंडुलकर

मैनचेस्टर। चैंपियन बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर का मानना है कि पाकिस्तानी कप्तान सरफराज खान भारत के खिलाफ वल्र्ड कप मुकाबले में ‘कन्फ्यूज  थे और उनकी टीम के पास कोई सोच नहीं दिखी। भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर पाकिस्तान को 89 रन से हराया। मैच के बाद एक टीवी इंटरव्यू में तेंडुलकर ने मुकाबले पर बात की।
मास्टर ब्लास्टर ने कहा,’मुझे लगा कि सरफराज कन्फ्यूज थे क्योंकि जब वहाब रियाज गेंदबाजी कर रहे थे तो उन्होंने शार्ट मिडविकेट लगाया था। इसके बाद जब शादाब खान आए तो उन्होंने स्लिप में एक फील्डर लगाया। उन्होंने कहा,’ऐसे हालात में लेग स्पिनर के लिए गेंद पर पकड़ बनाना मुश्किल होता है, खासकर जब सही लैंग्थ और लाइन नहीं हो। यह बड़े मैच में खेलने का सही तरीका नहीं है। उनके पास सोच का बिल्कुल अभाव दिखा। तेंडुलकर ने कहा कि पाकिस्तान का कोई गेंदबाज हालात का फायदा नहीं उठा सका और उन्हें कभी नहीं लगा कि भारत के विकेट विरोधी टीम की रणनीति की वजह से गिरे। उन्होंने कहा,’ गेंद को अगर मूवमेंट नहीं मिल रही थी तो आप ओवर द विकेट गेंदबाजी जारी नहीं रख सकते। वहाब ने विकेट के इर्द गिर्द गेंद डालने की कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुका थी।

Exit mobile version