Site icon Navpradesh

Sachin Pilot’s Divorce From Sara : चुनावी हलफनामे में लिखा- तलाकशुदा, 19 साल पहले हुई थी शादी

Sachin Pilot's Divorce From Sara :

Sachin Pilot's Divorce From Sara :

नवप्रदेश डेस्क। Sachin Pilot’s Divorce From Sara : सचिन पायलट और सारा पायलट के बीच तलाक हो गया है। इस बात का खुलासा पायलट के चुनावी हलफनामे से हुआ है।

सचिन और सारा ने जनवरी 2004 में शादी की थी। अब्दुल्ला परिवार पहले इस शादी के खिलाफ था, लेकिन बाद में वे मान गए थे।

पायलट के चुनावी एफिडेविट से इसका खुलासा हुआ है। उन्होंने टोंक विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरने के बाद दिए एफिडेविट में पत्नी के नाम के आगे ‘तलाकशुदा’ लिखा है।

सचिन पायलट और सारा के बीच तलाक होने की जानकारी पहली बार साल 2014 में लोकसभा चुनाव से पहले भी सचिन पायलट और सारा के तलाक की चर्चाओं ने जोर पकड़ा था। हालांकि, उस समय उन्होंने इसे अफवाह बताया था।

साल 2018 में विधानसभा चुनाव में जीत के बाद सचिन पायलट के बतौर डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेने के कार्यक्रम में भी सारा पायलट अपने दोनों बच्चों आरन और विहान के साथ दिखाई दी थीं।

गिरा दी गई थी दोनों की शादी में धर्म की दिवार

दोनों की पहली मुलाकात लंदन में पढ़ाई के दौरान हुई थी। धीरे धारे दोनों में नजदीकियां बढ़ी और वह शादी के बंधन में बंधना चाहते थे, लेकिन दोनों के परिवार के लोग धर्म की वजह से राजी नहीं थे।

कांग्रेस नेता सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला ने धर्म की दीवार गिरा दी थी। 7 सितम्बर 1977 को जन्‍मे सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे हैं। वहीं, सारा पायलट के पिता जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला हैं।

Exit mobile version