Site icon Navpradesh

SA vs Pak 2021: फखर जमान दोहरे शतक से चूके, पाकिस्तान दूसरा वनडे हारा

SA vs Pak 2021, Fakhar Zaman missed double century, Pakistan lost second ODI,

SA vs Pak 2021

जोहानसबर्ग । SA vs Pak 2021: पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान 193 रन की अद्भुत पारी खेलने के बाद रविवार को रन आउट हो गए और उनकी टीम को दक्षिण अफ्रीका के हाथों दूसरे वनडे मुकाबले में 17 रन से हार का सामना करना पड़ा और मेजबान टीम दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली।

दक्षिण अफ्रीका (SA vs Pak 2021) ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 341रन का मजबूत स्कोर बनाया जबकि पाकिस्तान की टीम बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए नौ विकेट पर 324 रन ही बना सकी।

पाकिस्तान (SA vs Pak 2021:) के लिए उसके सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने 155 गेंदों पर 18 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 193 रन की जबरदस्त पारी खेली लेकिन उनके अंतिम ओवर की पहली गेंद पर रन आउट होने के बाद पाकिस्तान की मैच और सीरीज जीतने की उम्मीदें भी टूट गयीं। जमान को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Exit mobile version