लखनऊ/ए.। रूसी कोरोना वैक्सीन (Russian Corona Vaccine in India) स्पूत्निक वी वैक्सीन की पहली बैच के अगले हफ्ते तक भारत पहुंचने की उम्मीद है। ये वैक्सीन कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज में अगेल हफ्ते तक पहुंचने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये वैक्सीन अगले हफ्ते से लोगों को भी दी जाएगी। लेकिन यह सिर्फ ट्रायल के लिए होगा।
रूसी कोरोना वैक्सीन (Russian Corona Vaccine in India) स्पूत्निक वी का सेकंड व थर्ड फेज का ट्रायल भारत में होना है। एक अधिकारी के मुताबिक वैक्सीन के भारत में ह्यूमन ट्रायल करने का फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि डॉ. रेड्डी की लैबोरेटरी ने ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से अनुमति ले ली। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल आरबी कमाल ने कहा कि वैक्सीन का ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल अगले हफ्ते से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि 180 वालेंटियर ने इस ट्रायल के लिए अपना पंजीयन किया है। रिसर्च के हेड सौरभ अग्रवाल यह तय करेंगे कि वैक्सीन का कितना डोज दिया जाएगा।
हर एक वालेंटियर को एक डोज दिया जाएगा और फिर उसके स्वास्थ्य की निगरानी की जाएगी फिर यह तय किया जाएगा कि उसे और डोज दिया जाना है नहीं। इसके बाद डेटा एनालिसिस किया जाएगा कि वास्तव में वैक्सीन कामयाब है या नहीं।