Site icon Navpradesh

‘सीरिया में शांति प्रक्रिया के मुद्दे पर अमेरिका-रूस में बेहतर तालमेल

वाशिंगटन । अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि अमेरिका तथा रूस के बीच सीरिया के टकराव वाले क्षेत्र में शांति प्रक्रिया शुरू करने को लेकर बेहतर तालमेल है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन तथा विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से रूस के सोची में मुलाकात के बाद श्री पोम्पियो ने मंगलवार को कहा, संयुक्त राष्ट्र (संरा) सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2254 से संबंधित राजनीतिक प्रक्रिया में देरी हुई है और मेरा मानना है कि हम पारस्परिक रूप से अब एक साथ काम करना शुरू कर सकते हैं, जिससे उस प्रक्रिया को शुरू करने के लिए कम से कम पहला कदम उठाए जा सके। उहोंने पुष्टि की कि दोनों देशों ने सीरिया के मुद्दे पर ठोस रणनीति बनायी है। उन्होंने हालांकि उसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी। उल्लेखनीय है कि संरा सुरक्षा परिषद ने दिसंबर 2015 संकल्प 2254 पारित कर सीरिया में संघर्ष विराम तथा राजनीति समाधान की घोषणा की थी।

Exit mobile version