ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर संपर्क सुविधा उपलब्ध कराने और विकास को गति देने के लिए राज्य शासन लगातार पुल-पुलियों के निर्माण (Rural Bridge Construction) कार्यों को तेजी से आगे बढ़ा रहा है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत जिले में 4 करोड़ 38 लाख रुपये की लागत से दो वृहद पुलों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। इन पुलों के बन जाने से न केवल आवागमन सुगम हुआ है, बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की नई संभावनाएँ भी खुली हैं।
10 गांवों को मिली यातायात और संसाधनों की राहत
विकासखंड बलौदाबाजार अंतर्गत बिटकुली–खटियापाटी–सुढ़ेला मार्ग पर आरडी-2600 मीटर पर 267.91 लाख रुपये की लागत से मल्लीन नाला पर 75 मीटर का वृहद पुल तैयार किया गया है। इसी तरह लवन–सिरियाडीहपैसर मार्ग पर आरडी-950 मीटर पर 170.52 लाख रुपये की लागत से 20 मीटर लंबे वृहद पुल का निर्माण जून माह में पूर्ण हुआ। इन दोनों पुलों से लगभग 10 गांवों की आबादी को सीधा लाभ मिल रहा है। आवागमन में आसानी होने से लोगों को बाजार, स्वास्थ्य सेवाओं, स्कूल-कॉलेज और कृषि गतिविधियों तक अधिक सुगमता प्राप्त हुई है।
(Rural Bridge Construction) भविष्य की ओर बढ़ता कदम
ये वृहद पुल केवल सीमेंट और कंक्रीट की संरचनाएँ नहीं हैं, बल्कि ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुँच, किसानों की आय में वृद्धि और बच्चों की शिक्षा तक निर्बाध पहुँच का माध्यम भी हैं। राज्य शासन का दावा है कि ऐसी परियोजनाओं की पूर्णता, ग्रामीण क्षेत्रों में समावेशी और टिकाऊ विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। जिला अब ऐसे भविष्य की ओर बढ़ रहा है, जहाँ सुगम आवागमन ही तेज विकास की आधारशिला बनेगा।

