रायपुर/नवप्रदेश। RTE Admission in State : शिक्षा के अधिकार (आरटीई) से प्रवेश के लिए दूसरे राउंड में 1102 सीटें बांटी गई हैं। आवंटित की गई सीटों में 31 अगस्त तक निजी स्कूलों में प्रवेश दिए जाएंगे।
दूसरे राउंड में सीटें बांटने के बाद अब भी 19 सौ सीटें खाली रह गई हैं। इनके लिए फिर से आवेदन मंगाए जाएंगे या नहीं फिलहाल अभी तय नहीं है। रायपुर जिले के निजी स्कूलों में आरटीई की करीब 8 हजार सीटें हैं। पहले चरण में 5 हजार सीटों में प्रवेश हुए थे। दूसरे चरण में बंटी सभी सीटों में दाखिले होते हैं तो इस बार 6100 सीटों में दाखिले हो जाएंगे।
हिंदी मीडियम स्कूलों में दिलचस्पी कम
हालांकि पहले व दूसरे चरण में प्रवेश (RTE Admission in State) के लिए 18 हजार से अधिक फार्म मिले थे। दस्तावेजों की जांच के बाद कई आवेदन अपात्र हो गए थे। पात्र आवेदनों में से भी कइयों ने कुछ ही प्रमुख इंग्लिश स्कूलों के लिए ही आवेदन किया था। अभी जो दो हजार सीटें बची हैं, उनमें से ज्यादातर सीटें हिंदी मीडियम स्कूलों की है। इसलिए लोगों की इसमें दिलचस्पी कम है। अफसरों का कहना है कि 31 अगस्त स्कूलों में प्रवेश की आखिरी तारीख है। जिन्हें सीटें मिली है उन्हें इस तारीख तक प्रवेश लेना होगा।