– दो साल बाद आते ही चुनिंदा लोगों से मेल मुलाकात
-देर शाम 7 से 9 बजे तक बौद्धिक चर्चा में रहे मशगूल
रायपुर/नवप्रदेश संवादाता। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के सर संघ चालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) की बैठक शुरू हो गई है। प्रदेश कार्यालय जागृति मंडल (State Office Jagriti Mandal) में छत्तीसगढ़ (महाकोशल प्रांत) के चुनिंदा पदाधिकारियों के साथ बैठक में व्यस्त रहे। संघ प्रमुख रायपुर पहुंचते ही दिनभर अलग-अलग बैठकें लिए।
दोपहर 3 से 6 बजे तक कुछ चुनिंदा लोगों से मुलाकात और चर्चा कर देश, राज्य और केंद्र की सियासत पर बातें किए। श्री भागवत शाम 7 से रात 9 बजे तक बौद्धिक चर्चा में संघ के पदाधिकारियों, वरिष्ठ पत्रकारों और भाजपा नेताओं के साथ बैठक किए। बता दें कि कल 17 अगस्त को भागवत जाएंगे। बता दें कि दो साल बाद वे रायपुर दौरे में आए हैं।
इस दौरान संघ के क्रियाकलापों, कार्यशैली, पदाधिकारियों की कार्यप्रणाली के अलावा सूबे की सियासत में भाजपा की स्थिति पर भी अहम जानकारी व चर्चा कर लौटेंगे। यह भी संभवाना जताई जा रही है कि भाजपा के दिग्गज नेताओं संग उनकी कम बैठक हैं।
कोरोना संक्रमण की वजह से भी उनके दौरा कार्यक्रम को बहुत ही टाइट रखा गया है। फिर भी उनके रायपुर पहुंचते ही कांग्रेस नेताओं से लेकर भाजपा नेता भी शिकायती अंदाज में सवाल दागते दिखे। भागवत दो साल बाद शनिवार शाम को रायपुर पहुंचे। जानकारों के मुताबिक, संघ प्रमुख के इस दौरे से बडे बदलाव के संकेत हैं। वहीं संघ और भाजपा संगठन के बीच तालमेल बढ़ाने पर भी चर्चा की संभावना है।