Site icon Navpradesh

Rs 4.84 Cr Approved For 8 Urban Bodies : 8 निकायों के लिए 14वें, 15वें वित्त आयोग से 4.84 करोड़ की राशि मंजूर

Preparations For Urban Body Elections :

Preparations For Urban Body Elections :

15वें वित्त आयोग के अंतर्गत 7 नगरीय निकायों के लिए 4.8 करोड़ रुपए मंजूर, सारंगढ़ नगर पालिका के लिए 14वें वित्त आयोग के तहत 4.13 लाख रुपए स्वीकृत

रायपुर/नवप्रदेश। Rs 4.84 Cr Approved For 8 Urban Bodies : नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने राज्य के आठ नगरीय निकायों के लिए 14वें एवं 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत कुल 4 करोड़ 83 लाख 81 हजार रुपए स्वीकृत किए हैं। इनमें 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत सात नगरीय निकायों के लिए कुल चार करोड़ 79 लाख 68 हजार रुपए और 14वें वित्त आयोग के तहत सारंगढ़ नगर पालिका के लिए चार लाख 13 हजार रुपए की राशि शामिल हैं।

नगरीय निकायों में विकास कार्यों में तेजी लाने उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद विभाग ने ये राशि मंजूर की है। उन्होंने गुणवत्ता एवं समय-सीमा का ध्यान रखते हुए इन राशियों से प्रस्तावित कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं।

15वें वित्त आयोग के अंतर्गत, इन निकायों को राशि अलॉट

0 नारायणपुर नगर पालिका के लिए एक करोड़ 17 लाख चार हजार रुपए,

0 सरगांव नगर पंचायत के लिए 15 लाख रुपए,

0 किरोड़ीमलनगर नगर पंचायत के लिए 18 लाख रुपए,

0 खोंगापानी नगर पंचायत के लिए 93 लाख 35 हजार रुपए,

0 छुरा नगर पंचायत के लिए 18 लाख 98 हजार रुपए,

0 सिमगा नगर पंचायत के लिए 53 लाख 97 हजार रुपए

0 सक्ती नगर पालिका के लिए एक करोड़ 63 लाख 34 हजार रुपए स्वीकृत

0 14वें वित्त आयोग के तहत सारंगढ़ नगर पालिका के लिए 4.13 लाख रुपए मंजूर

Exit mobile version