नवप्रदेश डेस्क। Rs 2000 Notes Exchanged RBI : 2000 के नोट बदलने की मियाद एक हफ्ते बढ़ाई गई है। RBI का नया सर्कुलर जारी हुआ है। जिसमें 2000 रूपये की नोट 7 अक्टूबर तक बैंकों में बदल सकेंगे नोट।
बता दें कि पहले 30 सितंबर डेडलाइन थी। जिनके पास भी दो हजार रुपये का नोट है, तो उसे जल्दी से बदल लीजिए। ऐसा नहीं किया तो 2000 रुपये का नोट महज कागज का टुकड़ा भर रह जाएगा।
जानकारी के मुताबिक RBI ने 2000 के नोट बदलने की आखिरी तारीख 30 सितंबर तय की थी। आखिरी दिन सर्कुलर के जरिए समय सीमा को 7 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है। सात अक्टूबर तक 2.56 लाख करोड़ में से 2.42 करोड़ वापस आ गए 96%. 0.14 लाख करोड़ बचे हैं।
बता दें कि करीब साढ़े 6 साल पहले हुई नोटबंदी के बाद सरकार ने दो हजार रुपये के नए नोट शुरू किए थे। आरबीआई ने आईबीआई एक्ट की धारा 24(1) के तहत नवंबर 2016 में 2 हज़ार रुपये के नए नोट जारी किए थे।
सरकार ने साल 2018-19 में 2000 रुपये के नोट छापने बंद कर दिए गए थे। भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से कहा गया था कि दो हजार रुपये के 89 फीसदी नोट मार्च 2017 से पहले जारी किए गए थे।