नई दिल्ली, नवप्रदेश। इंडियन प्रीमियर लीग सीजन में शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच सांसें अटका देने वाला बेहद रोमांचक मैच खेला गया। यह मैच आखिरी ओवर तक गया, जहां ध्रुव जुरेल ने छक्का लगाकर अपनी राजस्थान टीम को 4 विकेट से जीत दिलाई।
यह मैच हारकर पंजाब किंग्स IPL 2023 में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई (RR Vs PBKS) है। टीम के 14 मैच में सिर्फ 12 ही पॉइंट्स हैं। यह उसका आखिरी मुकाबला था। दूसरी ओर राजस्थान टीम भी ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मैच खेल रही थी। यह मैच जीतकर राजस्थान टीम के 14 अंक हो गए हैं और वह अब भी प्लेऑफ की रेस में बरकरार है।
आखिरी के 3 ओवर में 33 रनों की जरुरत
बता दें कि मैच में राजस्थान टीम को 188 रनों का टारगेट मिला था। इसके जवाब में टीम ने 17 ओवर में 4 विकेट पर 155 रन बना दिए थे। यहां से टीम को जीत के लिए 18 गेंदों पर 33 रनों की जरूरत थी। क्रीज पर शिमरॉन हेटमायर और रियान पराग काबिज (RR Vs PBKS) थे। यहां से राजस्थान का मैच जीतना आसान लग रहा था, मगर दो ओवरों में बाजी पलट गई।
इसके बाद पंजाब टीम के कप्तान शिखर धवन ने 18वां ओवर तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को दिया। इस ओवर में पराग ने 2 छक्के लगाते हुए ओवर में 14 रन बनाए। मगर आखिरी बॉल पर पराग अपना विकेट नहीं बचा सके। रबाडा की बॉल पर पराग 20 रन बनाकर कैच आउट हो (RR Vs PBKS) गए।
19वें ओवर में हिटमायर आउट
इसके बाद धवन ने 19वां ओवर तेज गेंदबाज सैम कुरेन को सौंपा। इस ओवर में हेटमायर ने 2 चौके लगाते हुए 10 रन बनाए। मगर यहां भी पंजाब टीम ने विकेट हासिल किया। कुरेन ने हेटमायर को कैच आउट कराया। हेटमायर ने 28 गेंदों पर 46 रन बनाए। इस तरह आखिरी ओवर में राजस्थान टीम को 9 रनों की जरूरत थी। जबकि क्रीज पर ट्रेंट बोल्ट और ध्रुव जुरेल काबिज थे।
आखिरी ओवर में लग रहा था कि पंजाब टीम बाजी पलट देगी, मगर जुरेल ने ऐसा नहीं होने दिया। इसका बड़ा कारण ये भी रहा कि धवन ने आखिरी ओवर स्पिनर राहुल चाहर से कराया। ऐसे में बोल्ट और जुरेल के लिए रन बनाना आसान हो गया। आखिरी ओवर की शुरुआती 3 गेंदों पर 4 रन बने। जबकि चौथी बॉल पर जुरेल ने छक्का लगाकर पूरी बाजी ही पलट दी और राजस्थान रॉयल्स के नाम मैच किया।
बता दें कि मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्स ने 5 विकेट पर 187 रन बनाए थे। टीम के लिए सैम कुरेन ने 49, जितेश शर्मा ने 44 और शाहरुख खान ने 41 रनों की पारी खेली थी। जबकि राजस्थान टीम के लिए तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
188 रनों के टारगेट के जवाब में राजस्थान टीम ने 6 विकेट गंवाकर 189 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। टीम के लिए देवदत्त पडिक्कल ने 51 और यशस्वी जायसवाल ने 50 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। आखिर में शिमरॉन हेटमायर ने 46 और रियान पराग ने जरूरी 20 रन बनाए। जबकि कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। पडिक्कल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।