जयपुर, 18 जुलाई| RPSC Teacher Recruitment 2025 : राजस्थान में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सीनियर टीचर ग्रेड-II के 6500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद rpsc.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन की प्रक्रिया 19 अगस्त 2025 से शुरू होगी और अंतिम तिथि 17 सितंबर 2025 तय की गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अंतिम तारीख का इंतजार न करें और समय रहते आवेदन कर दें।
पात्रता मानदंड(जयपुर, 18 जुलाई| RPSC Teacher Recruitment 2025)
विषयों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है:
भाषा विषय (हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत आदि): स्नातक डिग्री (संबंधित विषय के साथ) + शिक्षण में डिग्री/डिप्लोमा (NCTE/सरकारी मान्यता प्राप्त)
विज्ञान विषय: स्नातक डिग्री में दो वैकल्पिक विषय जैसे — फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, बॉटनी आदि + शिक्षण डिग्री/डिप्लोमा
सामाजिक विज्ञान: स्नातक में कम से कम दो विषय जैसे — इतिहास, भूगोल, समाजशास्त्र आदि + शिक्षण डिग्री/डिप्लोमा
चयन प्रक्रिया(जयपुर, 18 जुलाई| RPSC Teacher Recruitment 2025)
इस भर्ती के तहत चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा की तारीख बाद में घोषित की जाएगी।
आवेदन शुल्क:
सामान्य व क्रीमी लेयर वर्ग: 600
आरक्षित वर्ग व दिव्यांग: 400
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि पूरी जानकारी और विस्तृत दिशा-निर्देश के लिए RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना अवश्य (जयपुर, 18 जुलाई| RPSC Teacher Recruitment 2025)पढ़ें।