Site icon Navpradesh

Rotary Mahakumbh 2025 : रोटरी महाकुंभ 2025:- सेवा से संकल्प तक…3 राज्यों के रोटेरियंस का ऐतिहासिक समागम…

रायपुर, 1 जुलाई| Rotary Mahakumbh 2025 : रोटरी का उद्देश्य “स्व से परे सेवा” को चरितार्थ करता हुआ तीन राज्यों — छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और ओडिशा — के 100 से अधिक रोटरी क्लबों के रोटेरियंस ने एकत्रित होकर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 के नए सत्र की शानदार गरिमामय शुरुआत की। यह आयोजन रायपुर स्थित होटल बेबिलॉन कैपिटल में आयोजित हुआ, अवसर था रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 के नए गर्वनर रोटे अमित जायसवाल के शपथग्रहण, “आगज़ – मित्रता का” प्रशिक्षण सत्र एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम “अक्षय” का ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी इंटरनेशनल के निदेशक (2025-27) रोटे एम. मुरुगणम “एमएमएम” रहे, जिन्होंने समाज सेवा में रोटरी की वैश्विक भूमिका पर प्रकाश डालते हुए रोटरी के माध्यम से अधिकाधिक समाजोपयोगी परियोजनाओं को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के प्रथम चरण की शुरुआत राष्ट्रगान एवं विश्व शांति के लिए दो मिनिट मौन प्रार्थना के साथ (Rotary Mahakumbh 2025)हुई। ज्ञान की पाठशाला पूर्व प्रांतपाल रोटे शांशक रस्तोगी के निर्देशन में प्रातः 10:30 बजे “आगज़- मित्रता का”  प्रशिक्षण सत्र से हुई, इस सत्र में डिस्ट्रिक्ट के पूर्व गवर्नर व वरिष्ठ रोटेरियंस ने नए मनोनीत अध्यक्षों, सचिवों एवं कोषाध्यक्षों को रोटरी के सात प्रमुख कार्य क्षेत्रों “पर्यावरण संरक्षण, जल प्रबंधन, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, युवा विकास और सामुदायिक सेवा” पर आधारित कार्य योजनाओं और उनके क्रियान्वयन के तरीकों पर प्रशिक्षण व् मार्गदर्शन प्रदान किया।

दोपहर के सत्र “अक्षय” में पूर्व प्रांतपाल रोटे देबाशीष मिश्रा, रोटे राकेश चतुर्वेदी, रोटे सुभाष साहू, रोटे दीपक मेहता, रोटे शशि वरवन्दकर, रोटे हरजीत सिंह हुरा द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों को रोटरी इंटरनेशनल द्वारा मिलने वाली अंतरराष्ट्रीय सहायता और अनुदानों के सही उपयोग की दिशा में मार्गदर्शन (Rotary Mahakumbh 2025)दिया।

आपने बताया कि आज “रोटरी” भारत की आर्थिक व् समाजिक उन्नति में 3600 रोटरी क्लबों के 1.40 लाख सदस्यों की मदद से एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है ।

उपरोक्त आयोजन रोटरी क्लब रायपुर रॉयल के तत्वावधान में किया गया।

कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में रोटरी क्लब रायपुर रॉयल के अध्यक्ष रोटे नवीन बागरेचा, सचिव रोटे अमित खंडेलवाल, “अक्षय” चैयरमेन रोटे मनीष अरोरा एवं को – चैयरमेन रोटे मनोज गोयनका आदि का सहयोग रहा ।

निष्ठा व् समर्पण की शपथ का सत्र दीप प्रज्वलन के साथ भव्य शुभारंभ हुआ व् स्वागत नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति सुश्री डॉ पीहू जायसवाल, सुश्री अदिति गोयल द्वारा दी गई।

कार्यक्रम का संचालन रोटरी डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी रोटे सोमनाथ अग्रवाल ने किया।

रोटरी समागम के अंतिम सत्र “शपथग्रहण” का आयोजन रोटरी क्लब धमतरी द्वारा किया गया, जिसमें नए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटे अमित जायसवाल ने पूर्व गर्वनर रोटे अखिल मिश्र से कार्यभार ग्रहण किया।

अपने प्रेरणादायी प्रथम उद्बोधन वक्तव्य में डिस्ट्रिक्ट गर्वनर रोटे अमित जायसवाल द्वारा अपने कार्यकाल की शुरुआत 51,000 पौधारोपण और 2,500 यूनिट रक्त संग्रहण के संकल्प से करने का आह्वान किया एवं रोटरी के साथ महिलाओं व् बच्चों को जोड़ने के लिए इस वर्ष की अपनी कार्य योजनाओं को के प्रकल्प को साकार करने हेतु सभी उपस्थित रोटरी क्लब अध्यक्ष व् सचिव से सहभागिता, कार्यों के प्रति समर्पण, रोटरी की प्रति निष्ठा हेतु प्रेरित किया ।

इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट के वरिष्ठ रोटेरियंस के साथ पूर्व प्रांतपाल रोटे देबाशीष मिश्रा, रोटे राकेश चतुर्वेदी, रोटे सुभाष साहू, रोटे दीपक मेहता, रोटे शशि वरवन्दकर, रोटे हरजीत सिंह हुरा, रोटे मंजीत सिंह सैनी, रोटे शांशक रस्तोगी और डिस्ट्रिक्ट 3261 की प्रथम महिला रोटेरियन रोटे पल्लवी जायसवाल की विशेष उपस्थिति रही।

तीन राज्यों से आए सभी रोटेरियंस का स्वागत रोटे सुशील रामदास अग्रवाल एवं आभार रोटे डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी रोटे अजित खंडेलवाल द्वारा व्यक्त किया गया ।

शपथग्रहण कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में रोटरी क्लब धमतरी के अध्यक्ष रोटे मनीष मित्तल, सचिव रोटे अर्पित जैन, कोषाध्यक्ष रोटे सुनील अग्रवाल आदि सभी पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा।

Exit mobile version