Site icon Navpradesh

संपादकीय: रोहित शर्मा ने रचा नया कीर्तिमान

Rohit Sharma creates a new record

Editorial: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया एकदिवसीय मैच की श्रृंखला भले ही २-१ उसे हार गई हो लेकिन इस सीरीज में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने एक नया कीर्तिमान रच दिया है। तीसरे वंडे में रोहित शर्मा ने शतक जड़कर टीम इंडिया को जीत दिलानें में अग्रणी भूमिका निभाई है। यह उनका वंडे में पचासवां शतक रहा है। उनकी इस शानदार पारी के लिए उन्हें न सिर्फ मैन ऑफ द मैच का बल्कि मैन ऑफ द सीरीज का भी पुरस्कार मिला है।

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जैसा प्रर्दशन किया है उसे देखकर यही कहा जा सकता है कि उनमें अभी बहुत क्रिकेट बाकी है। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वंडे सीरीज में टीम इंडिया के लिए जब खिलाडिय़ों का चयन किया गया था तो रोहित शर्मा से कप्तानी छीन ली गई थी और उनकी जगह शुभमन गिल को टीम इंडिया की बागडोर सोंपी गई थी। तब भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों में बीसीसीआई के इस फैसले का भारी विरोध किया था।

कई पूर्व क्रिकेट खिलाडिय़ों ने रोहित शर्मा से कप्तानी छीने जाने पर आपत्ति दर्ज कराई थी और यह मांग की थी कि आगामी वल्र्ड तक रोहित शर्मा को ही वंडे क्रिकेट टीम की कमान देनी चाहिए जो अब तक टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं। बहरहाल रोहित शर्मा ने बीसीसीआई के इस फैसले को विनम्रता स्वीकार किया है और एक खिलाड़ी के रूप मे ंऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन प्रर्दशन कर खुद को साबित करके दिखा दिया।

Exit mobile version