मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर राज्य में यातायात को सुगम और निर्बाध बनाने के लिए अधोसंरचना विकास के कार्य लगातार तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं। इसी क्रम में जशपुर जिले के दो महत्वपूर्ण सड़क विकास कार्यों को (Road Projects Approval) कुल 20 करोड़ 48 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इन सड़कों के निर्माण से दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी, वहीं आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी।
पहाड़ी व जनजातीय बस्तियों तक पहुँचेगा विकास
जशपुर मुख्य मार्ग से 5.05 किलोमीटर लंबी खुड़ियारानी–कांजिया पहाड़ी कोरवा बस्ती तक पहुँच मार्ग के निर्माण को मंजूरी दी गई है। पुल–पुलियाओं सहित यह सड़क 6 करोड़ 91 लाख 14 हजार रुपये में बनाई जाएगी। इस सड़क के निर्माण से जनजातीय और पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों की पहुंच बाजारों, प्रशासनिक केंद्रों और शैक्षणिक संस्थानों तक काफी आसान हो जाएगी।
जशपुर–सन्ना मार्ग होगा सुदृढ़, यात्रा होगी सुरक्षित
इसके साथ ही 17.60 किमी लंबे जशपुर–सन्ना मार्ग के सुदृढ़ीकरण कार्य को भी स्वीकृति दी गई है, जिसके लिए 13 करोड़ 56 लाख 88 हजार रुपये स्वीकृत हुए हैं। इस मार्ग के उन्नयन से जशपुर जिले की प्रमुख सड़क कड़ी और मजबूत होगी। यात्रा समय घटेगा, दुर्घटनाओं में कमी आएगी और लोगों को निर्बाध आवागमन की सुविधा मिलेगी।
सुदृढ़ सड़कें—अर्थव्यवस्था का आधार
बेहतर अधोसंरचना किसी भी अर्थव्यवस्था की रीढ़ होती है। जशपुर जिले के कई क्षेत्र नदियों, पहाड़ियों और पठारों से घिरे हुए हैं, जिससे सड़क निर्माण तकनीकी रूप से चुनौतीपूर्ण होता है। इसके बावजूद शासन की दृढ़ इच्छा शक्ति से यहां सड़कों और पुलों का तेजी से निर्माण जारी है।
नई और मजबूत सड़कों के बनने से
दूरस्थ गांव मुख्य मार्गों से जुड़ेंगे
शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रशासनिक सेवाओं की पहुंच बेहतर होगी
कृषि उत्पाद आसानी से बाजार तक पहुंच सकेंगे
ग्रामीणों की आय में वृद्धि होगी
स्थानीय व्यापार और परिवहन गतिविधियाँ बढ़ेंगी
इनदोनों सड़क परियोजनाओं से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि पूरे क्षेत्र की सामाजिक–आर्थिक गतिविधियों को व्यापक गति मिलेगी।

