रायपुर/नवप्रदेश। Road Accident In Raipur Ring Road : रिंग रोड में उद्योग भवन के पास बड़ा हादसा घटित हुआ है। एक ही वक्त में सबसे व्यस्त मार्ग में दो ट्रक और तीन कार की आपस में भिड़ंत हो गई। इस सड़क दुर्घटना में रिंग रोड में कई तेज रफ़्तार गाड़ियों का काफिला आ रहा था। इस दौरान दो ट्रक की चपेट में पहले कार आ गई और फिर इस भिड़ंत के बाद विपरीत दिशा से आ रही अन्य दो कारण भी दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों हुए कार से जा भिड़ीं।
हालाकि घटना गंभीर है लेकिन खुशकिस्मती यह रही कि कार का एयर बैग खुलने से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। रिंग रोड के इस हादसे के बाद दोनों तरफ लम्बा जाम लग गया था। मौके पर एम्बुलेंस और थाना पुलिस पहुंचकर रेस्क्यू की और घायलों को अस्पताल पहुँचाया। ट्रकों और कारों को बीच रास्ते से हटाकर ट्रैफिक क्लियर करवा लिया गया है। लेकिन इस सारी जद्दोजहद में हाई वे के बीचों बीच हादसे से जाम लग गया था।
समाचार लिखे जानें तक रास्ता आवागमन के लिए सामान्य किया जा रहा था। घायलों को चिकित्सा सुविधा और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के लिए पुलिस टीम जुटी हुई है। मामले की शिकायत और कार्रवाई के संबंध में फ़िलहाल पुलिस बता पाने की स्थिति में नहीं है।