पत्थलगांव/जगदलपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ जशपुर जिले के पत्थलगांव में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा पाकरगांव के पास हुआ (Road Accident In Pattahlhgaon) है।
जानकारी के अनुसार चरखापारा निवासी विपिन खलखो अपनी गाड़ी स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक एमपी 50 बीसी 1518 में अपने बच्चे के लिए दवा लेने जशपुर गए थे। वापसी के दौरान पाकरगांव ग्राम पंचायत समीप पुष्पक ढाबा के पास एनएच 43 पर कैप्सूल ट्रक क्रमांक यूपी 70जेटी 5349 सड़क किनारे खड़ी कर बोरिंग से पानी भरने गया था, तभी स्कोर्पियो की गति तेज होने के कारण सड़क किनारे खड़ी इस कैप्सूल को पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन टकराने के बाद 10 से 20 मीटर पीछे आ गई। इस हादसे में स्कार्पियो में बैठे 6 लोगों में विपिन के पिता रेमिश खलखो 75 वर्ष, पत्नी ओरेलिया खलखो 35 वर्ष, बेटा आरुष खलखो की मौत हो (Road Accident In Pattahlhgaon) गई। अन्य 3 घायल है, जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। उनकी हालत सामान्य बनी हुई है। बताया जा रहा है कि विपिन खलखो मध्य प्रदेश के बालाघाट के सिवनी थाने में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।
बाइक में आमने-सामने भिड़ंत, दो की मौत : वहीं बस्तर जिले के जगदलपुर में एक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल है। जगदलपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि कोलचूर निवासी नेहरू बघेल पिता बंशीराम कश्यप 28 वर्ष अपने पिता को लेकर बाइक पर ग्राम कोसमी में हो रहे शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस अपने घर आ रहा था,
बकावंड के किंजोली, गुड़ापारा निवासी राजेंद्र कश्यप पिता बोलो कश्यप 18 वर्ष अपने साथी रामधर कश्यप के साथ टिकरालोहंगा के शासकीय चावल गोदाम से अपने घर जा रहा (Road Accident In Pattahlhgaon) था। अचानक बोरपदर हाई स्कूल के सामने दोनों की बाइक आपस में टकरा गई, जिसमें नेहरू व राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ बैठे लोगों को भी गंभीर चोट आई। घायलों को बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया, जहां नेहरू व राजेंद्र की मौत हो गई।