दुर्ग, नवप्रदेश। दुर्ग में सुबह-सुबह बायपास रोड पर भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार आ रही कार डिवाइडर को तोड़ ट्रक (Road Accident In Durg) में जा घुसी।
कार में बैठे 3 युवक में से 2 की मौके पर ही मौत हो गई और 1 को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज (Road Accident In Durg) चल रहा है।
तीनों युवक सेंट थॉमस कॉलेज के बताए जा रहे हैं। तीनों सुबह-सुबह कार से नाश्ता करने जा रहे थे। तभी ये भीषण हादसा हुआ। बताया जाता है कार तेज रफ्तार में थी और अचानक डिवाइडर आ जाने से अनबैलेंस (Road Accident In Durg) हो गई जिसके बाद वह डिवाइडर तोड़ते हुए ट्रक में जा घुसी।
हादसा इतना भीषण था कि कार चला रहा युवक शीशा तोड़कर बाहर आ गया। दो छात्रों के शव को बड़ी मुशकील से कार से बाहर निकाला गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों में सौरभ यादव पिता सुरेंद्र यादव 20 वर्ष रिसाली का रहने वाला है जबकि एक अन्य समीर कुजूर रांची से भिलाई पढ़ने आया था।