Site icon Navpradesh

Road Accident Chhattisgarh : गौवंश को बचाने के प्रयास में पेड़ से टकराई कार, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

Road Accident Chhattisgarh

Road Accident Chhattisgarh

Road Accident Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के पिथौरा इलाके में एनएच-53 (Road Accident Chhattisgarh) पर एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब कार चालक अचानक सड़क पर आए गौवंश को बचाने के प्रयास में नियंत्रण खो बैठा और तेज रफ्तार कार सीधे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

धनबाद (झारखंड) का यह परिवार (Road Accident Chhattisgarh) कार नंबर जेएच 10 1511 से महाराष्ट्र की ओर जा रहा था। जामपाली के पास एनएच-53 पर गौवंश के अचानक आने से चालक घबरा गया और कार असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में शमा खान (35), आतिश खान (19) और जरीन खान (9) की मौत हो गई, जबकि अफरोज खान और अरमान खान उर्फ शिबू गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से रेफर कर रायपुर भेजा गया है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, (Road Accident Chhattisgarh) वर्तमान में नेशनल हाइवे पर जगह-जगह मवेशियों का जमावड़ा एक गंभीर समस्या बन चुका है। रात के समय यह खतरा और बढ़ जाता है क्योंकि मवेशी सड़क के किनारे या बीचोंबीच बैठ जाते हैं। इससे वाहन चालकों को पास आने के बाद ही खतरे का अंदाजा होता है और तब तक बहुत देर हो चुकी होती है।

पिथौरा थाना प्रभारी उमेश वर्मा ने बताया कि मृतकों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि “मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।” वहीं मृतक अंजनी खान के परिजन रंजन खान ने (Road Accident Chhattisgarh) कंपनी और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि जब तक मुआवजा तय नहीं होगा, वह पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे।

टोल प्रबंधन की लापरवाही उजागर

स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाया कि एनएच-53 पर बार-बार हो रहे हादसे (Road Accident Chhattisgarh) टोल प्रबंधन और एनएचएआई की लापरवाही का नतीजा हैं। लोगों का कहना है कि टोल टैक्स वसूलने वाली एजेंसियां सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान नहीं दे रहीं। सड़क पर आवारा गौवंशों की मौजूदगी के कारण हर दिन छोटे-बड़े हादसे हो रहे हैं।

हाईकोर्ट के निर्देशों के बावजूद, न तो टोल एजेंसियां और न ही स्थानीय प्रशासन इस दिशा में कोई ठोस कदम उठा रहा है। नागरिकों का कहना है कि जब तक सड़क पर मवेशियों को नियंत्रित करने की व्यवस्था नहीं होगी, तब तक ऐसे हादसे होते रहेंगे और निर्दोष लोग अपनी जान गंवाते रहेंगे।

उतरते समय बस ने बढ़ाई स्पीड, एक की मौत

इधर, एनएच-353 पर भंवरपुर क्रॉसिंग के पास (Road Accident Chhattisgarh) एक और हादसा हुआ। ग्राम बड़े साजापाली निवासी निर्मल सिंह सिदार (45) समलेश्वरी बस (CG 13 AB 5268) से उतरने की कोशिश कर रहे थे, तभी बस चालक ने वाहन आगे बढ़ा दिया। गिरने से उन्हें गंभीर चोट आई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

लगातार हो रहे ऐसे हादसों से स्थानीय लोगों में नाराजगी है। लोगों ने मांग की है कि प्रशासन और टोल एजेंसियां हाइवे सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी निभाएं, ताकि निर्दोष लोगों की जानें बच सकें।

Exit mobile version