शहडोल, नवप्रदेश। मध्यप्रदेश के शहडोल में बीती देर रात बारातियों से भरी पिकअपhttps://navpradesh.com/pubg-murder-case-2/ पलट (Road Accident) गई। इस हादसे में लोगों की मौत हो गई और 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
मौके पर तमाम आला-अधिकारी पहुंचे और घटना की जांच में लग गए हैं।
मामला शहडोल के जयसिंहगर के डोहका गांव का (Road Accident) है। जहां 42 बारातियों से भरी पिकअप डोहका गांव से देवलोंद जा रही थी।
हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं और उनमें से भी 10 हालत बेहद नाजुक बताई जा रही (Road Accident) है।
इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 1 की इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सभी घायलों का इलाज ब्यौहारी अस्पताल में चल रहा है।