Site icon Navpradesh

Road Accident : मनहूस रविवार,  दो बसों में हुई भयंकर टक्कर, 40 की मौत, 87 घायल

नई दिल्ली, नवप्रदेश। अफ्रीकी देश सेनेगल में रविवार को एक बड़े सड़क हादसे में दो बसों की आपस में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि हादसे में 40 लोगों की मौत हो गई वहीं 87 लोग घायल हो गए। राष्ट्रपति ने हादसे पर 3 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा (Road Accident) की है।

रविवार सुबह-सुबह 3:15 बजे केन्द्रीय सेनेगल के कैफरीन में यात्रियों से भरी दो बसें आपस में टकरा गई। हादसे के बाद घायलों को कैफरीन के अस्पताल और चिकित्सालयों में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। जिसके बाद मलबे और दुर्घटना ग्रस्त बसों को हटाया गया तब जाकर यातायात सामान्य हो (Road Accident) सका।

लोक अभियोजक शेख डिएंग ने स्थानीय मीडिया को बताया कि शुरुआती जांच में पता चला एक बस का टायर फट गया था, जिसकी वजह से बस ने अपना संतुलन खो दिया और सामने से आ रही बस से जा टकराई। राष्ट्रपति सॉल ने ट्वीट कर कहा, “मैं इस दुखद सड़क दुर्घटना से बहुत दुखी हूं। मैं पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता (Road Accident) हूं।”

Exit mobile version