नवसारी, नवप्रदेश। गुजरात के नवसारी जिले में शनिवार सुबह बस और फॉर्च्यूनर कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई वहीं 30 से ज्यादा लोग घायल हैं। जिनमें से कई की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा नेशनल हाइवे 48 पर वेसवा गांव की है। बताया जा रहा है कि लग्जरी बस अहमदाबाद से वलसाड़ जा रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ड्राइवर को हार्टअटैक आ गया। जिससे उसका गाड़ी पर से नियंत्रण खो गया और फार्च्यूनर कार से उसकी टक्कर हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों गाड़ियों में फंसे लोगों को बाहर निकाला। जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल जे जाया गया। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भयानक थी कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। शवों को बाहर निकालने के लिए दोनों गाड़ियों को काटना पड़ा।
हादसे पर गृहमंत्री अमित शाह ने भी दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कहा- गुजरात के नवसारी में हुआ सड़क हादसा दिल दहला देने वाला है। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।