नई दिल्ली, नवप्रदेश। उत्तरी मेक्सिको में ईंधन से भरे टैंकर और यात्री बस की टक्कर में कम से कम 18 लोगों की मौत होने की खबर मिली (Road Accident) है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
तमाऊलिपास राज्य के अभियोजकों ने कहा है कि टक्कर से दोनों वाहन पूरी तरह से जल गए (Road Accident) हैं। पुलिस की तरफ से जारी की गई तस्वीरों में बस जलकर धातु के ढेर में बदल गई है।
तमाऊलिपास राज्य की पुलिस ने शुरुआत में बताया था कि 9 शवों के अवशेष मिले हैं। बाद में उन्होंने बताया कि 9 और अवशेष प्राप्त हुए हैं, जिससे अब तक 18 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती (Road Accident) है।
यह एक्सीडेंट तड़के मॉन्टेरी शहर की ओर जाने वाले राजमार्ग पर हुआ है। माना जा रहा है कि ईंधन ले जा रहे टैंकर का ड्राइवर ठीक है और उससे पूछताछ की जा रही है। बस हिडालगो से मॉन्टेरी शहर की ओर जा रही थी।