Site icon Navpradesh

MS Dhoni मेरे पसंदीदा बल्लेबाजी साझेदार हैं : रिषभ पंत

Rishabh Pant, young wicketkeeper batsman, Team, ms dhoni, Favorite, batting partner,

ms dhoni

नई दिल्ली। भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant, young wicketkeeper batsman) ने कहा है कि टीम (Team) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (ms dhoni) उनके पसंदीदा बल्लेबाजी साझेदार (Favorite batting partner) हैं।

22 वर्षीय पंत ने कहा कि धोनी (ms dhoni) के पास ऐसी योजना होती है जिससे उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे बल्लेबाज को आसानी होती है। पंत ने आईपीएल (ipl) की टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ ऑनलाइन चर्चा करते हुए कहा, माही भाई मेरे पसंदीदा बल्लेबाजी साझेदार हैं लेकिन मुझे उनके साथ बल्लेबाजी करने का कम ही अवसर मिला है।

लेकिन अगर आप धोनी (ms dhoni) के साथ बल्लेबाजी करते हैं तो चीजें आसान हो जाती है। उनके पास योजना होती है और आपको सिर्फ उसका पालन करना पड़ता है। लक्ष्य का पीछा करने के दौरान उनका दिमाग बेहतरीन तरीके से काम करता है।

Exit mobile version