रायपुर/नवप्रदेश। Review Meeting of Revenue Dep. : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक ले रहे हैं। बैठक में लंबित राजस्व प्रकरणों पर मुख्यमंत्री ने सख्ती दिखाया है।
लंबित राजस्व प्रकरणों के तत्काल निस्तारण के निर्देश
बैठक के दौरान सीएम ने दो टूक शब्दों में कह दिया कि लंबित राजस्व प्रकरणों का तत्काल निराकरण किया जाये। उन्होने साफ किया कि राजस्व प्रकरणों के लिए आम आदमी को भटकना ना पड़े, इस बात को विशेष ध्यान दिया जाये।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सख्त निर्देश देते हुए लंबित राजस्व प्रकरणों का तत्काल करें निराकरण करने की बात कही है। मुख्मयंत्री ने संभागायुक्त को नगरीय निकाय स्तर पर तत्काल राजस्व प्रकरणों के निराकरण करने का निर्देश दिया गया है।
राजस्व विभाग (Review Meeting of Revenue Dep.) की समीक्षा बैठक में लिये गये निर्णय के बाद अब लंबित राजस्व प्रकरणों में तेजी से निराकरण होने की उम्मींद है। जिसका सीधा फायदा आम लोगों को मिल सकेगा।