Site icon Navpradesh

Review IND-NZ Match : 18 रन देकर 3 विकेट लेने वाले शमी बने मैन ऑफ द मैच

Revise el partido IND-NZ: Shami, quien tomó 3 terrenos para 18 carreras, se convirtió en el hombre del partido

Revise el partido IND-NZ

रायपुर/नवप्रदेश Review IND-NZ Match : पहली बार रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर एकतरफा अंदाज़ में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली,टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करनेके रोहित शर्मा के फैसले को शमी एंड कंपनी ने सही ठहराया ,पहले ही ओवर में शमी ने फिन एलन को लेट आउट स्विंगर से बोल्ड करके ऐसा झटका दिया कि न्यूजीलैंड की टीम को सम्हलने का मौका ही नही मिला,और लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे और 108 रन तक पूरी टीम पवेलियन में थी।

छोटे स्कोर का पीछा करते हुए शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने टीम को 72 रनों की ठोस शुरुवात दी,इसी बीच रोहित शर्मा ने अपना शानदार अर्धशतक पूरा किया,रोहित शर्मा के आउट होने के बाद जब विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए उतरे तो पूरे स्टेडियम के उत्साह की लहर थी पर विराट कोहली कुछ खास नही कर पाए और 11 रन बनाकर सेंटनर की गेंद पर स्टंप आउट हुए उसके बाद गिल और किशन की जोड़ी ने बिना कोई विकेट गंवाए टीम इंडिया को जीत दिला दी। हालांकि पहली बार अंतराष्ट्रीय मैच के आयोजन से दर्शकों में बहुत उत्साह और जोश था पर लो स्कोरिंग और मैच जल्दी खत्म हो जाने से उनको निराश और जल्दी लौटना पड़ा।

नितेश छाबड़ा, स्पोर्ट रिपोर्टर
Exit mobile version